कार्बन ब्लैक क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी PCBL Share ने अपने तीसरी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं और अब निवेशकों को 555% का डिविडेंड की भी घोषणा कर दी गई है और साथ में इसमें आशीष कचोलिया का भी बड़ा निवेश है, यह कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,629.35 करोड़ का है।
Phillips Carbon Black Limited (PCBL)
PCBL Share कंपनी की जानकारी
1960 में मिस्टर के पी गोएंका ने इसे स्थापित किया गया था, यह कंपनी फिलिप्स कार्बन ब्लैक लिमिटेड के तौर पर जानी जाती है, यह कंपनी मुख्य रूप से कार्बन ब्लैक का मैन्युफैक्चर के साथ सेल्स करने का काम करती है,तो उसमें कंपनी के रबर ब्लैक,स्पेशलिस्ट ब्लैक, प्रोडक्ट स्टेवर्डशिप, सेफ्टी डाटा शीट कंपनी मैन्युफैक्चर करती है, कंपनी के मैन्युफैक्चरर प्लांट वेस्ट बंगाल, गुजरात और केरल में स्थित है।
तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार
कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश की है क्योंकि PCBL Share कंपनी ने 1485.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 144.45% का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम सितंबर 2023 में जो दूसरे तिमाही के नतीजा आए थे, वहां पर कंपनी में 1398.30 करोड़ के नेट सेल्स पर 132.36 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, अगर सहारा हम सालाना तौर पीछे जाए, तो दिसंबर 2022 में कंपनी में 1463.16 करोड़ के नेट सेल्स पर 100.17 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब कंपनी में वर्तमान के जो नतीजे हैं वह काफी बेहतर कंपनी ने पेश किए हैं।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 में स्टॉक ने अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 108 रुपए पर ट्रेड कर रहा था दिसंबर के अंत में यह स्टॉक ₹270 को पार कर चुका था पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 130% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 80% करें रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 35% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं और साथ में कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 16% का दर्ज है।
कंपनी ने 555% का डिविडेंड की घोषणा
साल 2023 में इस PCBL Share कंपनी में निवेशकों को एक बार डिविडेंड दिया था उसकी राशि 5.50 रुपए की रखी गई थी और अब साल 2024 के लिए भी कंपनी ने 555% का डिविडेंड की घोषणा की है उसकी राशि 5.50 रुपए प्रति शेयर हो रही है और इसकी एक्स डेट 29 जनवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 29 जनवरी 2024 की ही है।
आशीष कचोलिया के निवेश की जानकारी
आशीष कचोलिया जिनकी वर्तमान में टोटल नेटवर्थ 2,895 करोड़ की है, उन्होंने इस स्टॉक में दिसंबर 2022 में 1.88% की हिस्सेदारी खरीदी थी, इसकी वर्तमान वैल्यू 199.51 करोड़ की हो रही है।
PCBL Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.41% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 693 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के पास 42 करोड़ की फ्री कैश भी अवेलेबल है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.95% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,629 करोड़ का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर