माइनिंग और मिनरल सेक्टर का स्टॉक Nmdc Share ने Q3 रिजल्ट में 15% की प्रॉफिट ग्रोथ हासिल की है और साथ में कंपनी ने अब डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने इसे खरीदारी की सलाह देते हुए नए टारगेट भी तय किए हैं।
nmdc share के क्वार्टर 3 के रिजल्ट में 15% की ग्रोथ
कंपनी ने अपनी क्वार्टर 3 के रिजल्ट में 5409.90 करोड़ के नेट सेल्स पर 1492.68 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो वर्तमान में प्रॉफिट में 15% की ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि nmdc share कंपनी ने पिछले साल दिसंबर 2022 में 3,719.99 करोड़ के नेट सेल्स पर 890.09 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था
कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में कंपनी ने 3.75 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद अगस्त 2023 में nmdc share कंपनी 2.85 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 5.75 रुपए का प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 27 फरवरी 2024 की रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट भी 27 फरवरी 2024 की है।
मोतीलाल ओसवाल की खरीदारी की सलाह
वर्तमान में यह स्टॉक 244 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 252.65 रुपए का हैं, तो 52 वीक लो लेवल 103.75 का है, भारतीय शेयर बाजार का मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फ्रम ने इसे 280 रुपए के टारगेट तय किए हैं और खरीदारी की सलाह दी है, इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 71,624.01 करोड़ का है।
कंपनी के पास 7,048.04 करोड़ की फ्री कैश भी उपलब्ध
nmdc share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 415.98 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 7,048.04 करोड़ की फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.79% की दर्ज है,तो कंपनी ने पिछले 1 साल में 101% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर
इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा
कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।