कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करने वाली KEC international share को वर्तमान में 816 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी को पिछले सप्ताह में 1004 करोड़ का ऑर्डर भी प्राप्त हुआ था, मतलब कंपनी को लगातार अच्छे खासे बड़े आर्डर प्राप्त हो रहे हैं।
केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस मुंबई में स्थित है,तो यह कंपनी आरपीजी ग्रुप कंपनी की प्रमुख कंपनी है, जिसके तहत कंपनी के साथ पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन में भी काम करती है,तो साथ में कंपनी पावर ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन के साथ केबल मैन्युफैक्चरर, रेलवे, सोलर, सिविल बिजनेस के साथ स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर भी पर भी कंपनी काम करती है।
कंपनी ने 22 मार्च 2024 को शेयर बाजार को जानकारी दी थी कि KEC international share कंपनी को 1004 करोड़ का आर्डर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ ट्रांसमिशन लाइन और सबस्टेशन अंडरग्राउंड केबलिंग करने के लिए सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ था।
कंपनी की वर्तमान की प्रमोटर की होल्डिंग 51.88% की दर्ज है, तो KEC international share कंपनी के पास 180.65 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, तो कंपनी के पास 2,722.49 करोड़ का कर्ज भी कंपनी के ऊपर है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 20,352.40 करोड़ का है।
वर्तमान में KEC international share कंपनी ने शेयर मार्केट की जानकारी दी है कि कंपनी को वर्तमान में 816 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर कंपनी को सिविल बिजनेस के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर कंपनी स्टील प्लांट नॉर्थ इंडिया और सीमेंट प्लांट सेंट्रल इंडिया के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड