रक्षा मंत्रालय से Jupiter Wagons Share को मिला 473 करोड़ और BEML से 329 करोड़ का ऑर्डर, पिछले 1 साल में 206% रिटर्न

गाड़ियों के पार्ट और गाड़ियों की बॉडी बनाने वाली Jupiter Wagons Share कंपनी को रक्षा मंत्रालय की ओर से 473 करोड़ और BEML से 329 करोड़ आर्डर प्राप्त हुए हैं,जिसके तहत इस साल 2024 की कंपनी की शानदार शुरुआत हो चुकी है, साल 2023 में कंपनी ने निवेशकों को 202% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

jupiter wagons share latest news

Jupiter Wagons Share कंपनी की जानकारी

कमर्शियल इंजीनियर एण्ड बॉडीबिल्डर को प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के कानपुर में 28 सितंबर 1979 में इसकी शुरुआत की गई थी, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी है, व्हीकल्स बॉडी मैन्युफैक्चरर के साथ कमर्शियल व्हीकल और अधिकतर कंपनी लोकोमोटिव और इंडियन रेलवे के लिए वर्तमान में अधिकतर काम करती है,कंपनी के क्लाइंट में रक्षा मंत्रालय, टाटा मोटर्स, रिलायंस और भारतीय रेल शामिल है।

पिछले 1 साल में कंपनी ने 206% रिटर्न

साल 2023 में Jupiter Wagons Share कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 85.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए सितंबर महीने तक यह स्टॉक अपने लाइफटाइम हाई लेवल 411 रुपए को छूने में कामयाब हुआ था,पिछले 1 साल में कंपनी ने 206% रिटर्न, पिछले 3 साल में 138% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 84% के रिटर्न दिए है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.37%

कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है,क्योंकि Jupiter Wagons Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.37% की दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 13,642.80 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 287 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 166.07 करोड की राशि अवेलेबल है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 75% के दर्ज है।

स्टॉक को मिला 473 करोड़ का नया ऑर्डर

कंपनी को भारतीय रेलवे से 1617 करोड़ का ऑर्डर 14 दिसंबर 2023 को प्राप्त हुआ था और अब साल 2024 के शुरुआत में ही कंपनी को 473 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर रक्षा मंत्रालय की ओर से कंपनी को 697 संख्या में boggie का मैन्युफैक्चर और सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है,और साथ में बीईएमएल से मैकेनिकल माइन फील्ड मार्केटिंग इक्विपमेंट की 56 नंबर का ऑर्डर है।

पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 865% का दर्ज

Jupiter Wagons Share कंपनी ने साल 2023 में पहली बार निवेशकों को 5% का डिविडेंड की भी घोषणा की थी और साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में जो प्रॉफिट ग्रोथ है वह 865% का दर्ज है,जो काफी अच्छा हैं और साथ में कंपनी का जो वर्तमान प्राइस है वह 330 रुपए का है और 52 वीक का हाई लेवल 411 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 85.40 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group