गाड़ियों के छोटे पार्ट बनाने JTEKT India Share कंपनी में मुकुल अग्रवाल जी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है, साथ में इस स्टॉक में पिछले एक साल में 77% के अच्छे रिटर्न दिए हैं,और इस कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी मजबूत है।
JTEKT India Ltd
JTEKT India Share की कंपनी की जानकारी
कंपनी को 1984 में सोना कोया स्टेरिंग सिस्टम लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, यह एक जपानी कंपनी है जिसके तहत कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी स्टेरिंग सिस्टम एक्सेल, स्टीयरिंग गियर,इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग बनाने का काम मुख्य रूप से करती है कंपनी के क्लाइंट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, टोयोटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा,जनरल मोटर्स, होंडा जैसे बड़े नाम शामिल है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,608.83 करोड़ का है, तो साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.98% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 57.71 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 36.72 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का ROE 12.44% का,ROCE जो 15.28% का दर्ज है।
मार्च 2023 तक 1.64% की हिस्सेदारी थी
मुकुल अग्रवाल जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक है, उनके पोर्टफोलियो में अभी 51 एक्टिव स्टॉक है, साथ में इनकी टोटल नेटवर्थ 5,038.37 करोड़ की है, उन्होंने JTEKT India Share में मार्च 2023 तक 1.64% की हिस्सेदारी थी, जो अब मार्च 2024 के नए डाटा के अनुसार उन्होंने इस कंपनी में पूरी तरह से हिस्सेदारी बेच दी गई है।
1 साल का रिटर्न 77%
JTEKT India Share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 42.62% का दर्ज है,तो कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 10.64% का दर्ज है, तो साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में 28% के रिटर्न,पिछले 1 साल में 77% के अच्छे रिटर्न दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड