स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर की ISMT Share कंपनी को ओएनजीसी कंपनी की तरफ से 343.72 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त होता है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 3 साल में 112% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं,गौर करने वाली बात ये भी है की इस कंपनी में मुकुल अग्रवाल का भी बड़ा निवेश है।
ISMT Share कंपनी की जानकारी
द इंडियन सीमलेस मेटल ट्यूब लिमिटेड नाम से इस कंपनी की शुरुआत 1977 में हुई है और यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एलॉय स्टील और बेरिंग स्टील का मैन्युफैक्चर करती है,जो ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग क्षेत्र में इस्तेमाल किए जाते हैं।
ONGC कंपनी का 343.72 करोड़ का ऑर्डर
शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि ISMT Share कंपनी को ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड जिसे ओएनजीसी कहा जाता है उसे कंपनी से एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुए हैं जिसकी कुल राशि 343.72 करोड़ की बताई जा रही है और यह आर्डर कंपनी को 13 फरवरी 2025 तक पूरा भी करना है।
मुकुल अग्रवाल की 1.33% की हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने ISMT Share कंपनी में मार्च 2023 के डाटा के अनुसार 1.33% की हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वर्तमान में वैल्यू 38.53 करोड़ की है और वर्तमान में मुकुल अग्रवाल जो एक भारतीय शेयर मार्केट के सफल निवशेक है,उनकी टोटल नेटवर्थ वर्तमान में 5,099.50 करोड़ की है।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.95% की
पिछले 3 साल का प्रॉफिट को 33.92% का दर्ज है, तो साथ में ISMT Share कंपनी के ऊपर केवल 74.65 करोड़ का कर्ज है, पर कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.95% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,893.83 का है, तो कंपनी में पिछले तीन साल में निवेशकों को 112% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह