सिलिका मैंगनीज क्षेत्र में आने वाली Indian Metals Share कंपनी ने अपने निवेशकों को इस बार 15 रुपए का हर स्टॉक पर स्पेशल डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 80% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की आर्थिक स्थिति का आकलन करते हैं तो Indian Metals Share कंपनी के ऊपर 321.43 करोड़ का कर्ज है तो साथ कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.69% की है जो काफी बेहतर है और साथ में कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,960.23 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।
कंपनी ने पिछले 3 साल में 74.9% का प्रॉफिट ग्रोथ हासिल किया है जो काफी अच्छा माना जाएगा और साथ में Indian Metals Share कंपनी के पिछले तीन साल का सीएजीआर रिटर्न 44.6% का है, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 152% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहला डिविडेंड जुलाई 2023 में 5 रुपए का डिविडेंड दिया था उसके बाद नवंबर 2023 में स्टॉक करने 7.50 रुपए का इंटिरिम के तौर पर डिविडेंड दिया था।
अब Indian Metals Share कंपनी ने 8 अप्रैल 2024 का एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 8 अप्रैल की 2024 की तय की गई है तो इस बार कंपनी में निवेशकों को स्पेशल डिविडेंड अनाउंसमेंट किया है उसकी राशि 15 रुपए प्रति शेयर रखी गई है।
मुकुल अग्रवाल जो भारतीय शेयर मार्केट के सुपर निवेशक के तौर पर उभर कर आए हैं उनकी टोटल नेटवर्थ वर्तमान में 5,138.92 करोड़ की है, उन्होंने इस Indian Metals Share कंपनी में दिसंबर 2022 को 1.44% की हिस्सेदारी खरीदी है, जिसकी वर्तमान की वैल्यू 57.32 करोड़ की हो रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड