बिजली की लेनदेन की क्षेत्र में काम करने वाली IEX Share कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार पेश किए हैं, उसमें कंपनी ने इनकम और आय में बढ़त हासिल किया और साथ में निवेशकों को 100% डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी गई है,साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।
Indian Energy Exchange Ltd
IEX Share कंपनी की जानकारी
कंपनी 27 जून 2008 में स्थापित की गई है और यह कंपनी 2017 से भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हुई है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी तीन क्षेत्र में मुख्य रूप से काम करती है तो उसमें पहले इलेक्ट्रिसिटी की लेनदेन, रिन्यूएबल एनर्जी और कंपनियों को सर्टिफिकेट देने का यह कंपनी काम करती है, कंपनी के अगर कामकाज की क्षेत्र की बात कर रहे हैं तो इंडस्ट्रियल सेक्टर में अधिकतर कंपनी काम करती हुई नजर आती है तो उसमें टेक्सटाइल, सीमेंट,मेटल, केमिकल, ऑटोमोबाइल और आईटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्र शामिल है कंपनी की मौजूदगी 29 राज्य तक फैली हुई है।
शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 12,100.27 करोड़ का है, तो IEX Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है और साथ में कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है, कंपनी के पास 64.49 करोड़ की फ्री कैश उपलब्ध है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.74% का दर्ज है।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 स्टॉक के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा ही रहा है, इस दौरान स्टॉक 116 रुपए का 52 वीक लो लेवल भी बनाया था और साथ में 173.35 रुपए का 52 वीक हाई लेवल भी साल 2023 में बनाया था, लेकिन एक साल में इस स्टॉक ने केवल 1.1% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 3 साल में 18% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में स्टॉक ने निवेशकों को 20% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
क्वार्टर 3 नतीजे अच्छे
कंपनी ने क्वार्टर 3 नतीजे अच्छे पेश किए हैं, क्योंकि IEX Share कंपनी ने 115.30 करोड़ के नेट सेल्स पर 89.33 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो काफी अच्छा है क्योंकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 100.28 करोड़ के नेट सेल्स पर 71.18 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब सालाना तौर पर बढ़त काफी अच्छी पाई गई है।
100% डिविडेंड की भी घोषणा
IEX Share कंपनी पिछले 5 साल से लगातार डिविडेंड देती आ रही है, साल 2023 में इस स्टॉक ने जुलाई 2023 में 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए 1 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की यह घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 2 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2024 की है यह स्टॉक वर्तमान में 135 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 173 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 116 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE
50 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 2 बोनस शेयर देने की घोषणा
Rec Share को लेकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत आई पड़ी अपडेट