रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में फाइनेंस देने वाली Rec Share कंपनी को लेकर सबसे बड़े अपडेट सामने आई है कि भारत के प्रधानमंत्री ने सूर्योदय योजना 2024 के तहत लोगों को यह कंपनी कर्ज देने वाली है और साथ में इस कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में भी 13% की नेट प्रॉफिट भी हासिल की है जिसके तहत अब स्टॉक में वर्तमान में काफी अच्छा उछाल भी नजर आया है।
REC Ltd
Rec Share कंपनी का कामकाज
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत 1969 में भारत के पावर मिनिस्टर द्वारा इसे स्थापित किया गया था वर्तमान में यह कंपनी नवरत्न में भी शामिल है कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी पावर और इन्फ्रास्ट्रक्चर में फाइनेंस करने वाली यह एक प्रमुख कंपनी है,कंपनी की वर्तमान में Rec Power distribution company limited और Rec transmission project company limited ऐसी दो सब्सिडियरी कंपनी भी है।
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024
भारत के प्रधानमंत्री ने अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद में ही तुरंत प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 शुरू करने की घोषणा कर दी गई है जिसके अंतर्गत एक करोड़ घरों पर सोनल पैनल लगाए जाएंगे और इसके लिए कर्ज के रूप में Rec Share कंपनी के तरफ से 1.20 लाख करोड़ का कर्ज जो मध्यम वर्ग के लोगों के दिया जाएगा इसके साथ आने वाले दिनों में बिजली की अधिक खपत के कारण भारत सरकार ने यह बड़ा योजना लोगों के सामने लाई है।
तीसरी तिमाही के नतीजे में भी 13% ग्रोथ
कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 13% की इनकम ग्रोथ हासिल की है, क्योंकि कंपनी ने 11,981.65 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 3,269 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, अगर हम सालाना तौर पर पीछे जाए तो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 9,694 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 2,878 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।
साल 2023 में निवेशकों को चार बार डिविडेंड
वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,21,220.47 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.63% की दर्ज है ,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.9% का दर्ज है।
साल 2023 की बात करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को चार बार डिविडेंड दिया है और साथ में 1 साल में 253% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, यह स्टॉक जनवरी 2023 में 122 रुपए पर ट्रेड कर रहा था ,उसके बाद दिसंबर के अंत में स्टॉक में 400 रुपए के आंकड़े को भी पार कर चुका था, वर्तमान में यह स्टॉक 460 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 482 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 110 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा