Home First Finance Share का डिविडेंड,Q4 में भी काफी अच्छे आंकड़े पेश।

हाउसिंग फाइनेंस का बिजनेस करने वाली Home First Finance Share कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है और साथ में Q4 में कंपनी ने आमदनी और मुनाफे में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसकी शुरुआत कर्नाटक बेंगलुरु में 3 फरवरी 2010 को हुई है, मुख्य रूप से यह कंपनी फाइनेंस देने का ही काम करती है, तो अधिकतर यह कंपनी होम लोन,होम कंस्ट्रक्शन, लोन प्रॉपर्टी, लोन एनआरआई, लोन सीनियर सिटिजन, होम लोन,शॉप लोन जैसे लोन शामिल है।

home first finance share dividend news today in h

Home First Finance Share कंपनी ने अपने चौथे तिमाही में 312.76 करोड़ के ऑपरेटिंग रेवेन्यू पर 83.47 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले तिमाही दिसंबर 2023 में 78.82 करोड़ का था तो पिछले साल मार्च 2023 में यही नेट प्रॉफिट 64.03 करोड़ का था।

कंपनी का कुल मार्केट कैप 7,210.88 करोड़ का है, तो Home First Finance Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 23.56% की है, तो कंपनी का ROE 15.78% का, तो ROCE 11.25 परसेंट का वर्तमान में दर्ज है।

कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.42% का है तो साल 2023 के पूरे साल में इस स्टॉक ने 2.60 रुपए का फाइनल के स्वरूप में मई 2023 में डिविडेंड दिया था और अब Home First Finance Share कंपनी ने फाइनल के स्वरूप में 3.40 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 7 जून 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 7 जून 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

सुजलॉन एनर्जी की प्रतिस्पर्धी कंपनी ने बेची हिस्सेदारी,क्वार्टर 4 में भी बुरा प्रदर्शन

Cochin Shipyard Share का Q4 में नेट सेल्स और कुल मुनाफा हुआ डबल,पिछले 1 साल में 698% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group