इंजीनियर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी Gujarat Toolroom Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 164% का डिविडेंड देने के ऊपर बोर्ड मीटिंग का ऐलान किया है जिसके तहत अभी स्टॉक में भारी तेजी दर्ज होते हुए स्टॉक में अपर सर्किट लगा है।
Gujarat Toolroom Share का कुल मार्केट कैप 247.99 करोड़ का है, कंपनी के ऊपर 0.94 करोड़ का कर्ज है,तो साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0.37% की कर्ज है, जो काफी कम माना जाएगा।
गुजरात टूल रूम शेयर कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 62.97 रुपए का है तो 52 वीक लो लेवल 8.92 रुपए का है कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से यह खबर सामने आई है कि कंपनी 8 अप्रैल 2024 को एसएमई के कंपनी की बोर्ड मीटिंग लेने वाली है।
उसमें वहां पर कंपनी बोर्ड मेंबर्स से 100 से 165% के डिविडेंड के पेमेंट के प्रस्ताव के ऊपर विचार करने वाली है और साथ में उसमें मंजूरी भी लेने वाली है।
शेयर बाजार में यह स्टॉक सुर्खियों में है क्योंकि Gujarat Toolroom Share कंपनी को 5 मार्च 2024 को कंपनी में जारी किया था कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की तरफ से 29 करोड़ का कंस्ट्रक्शन सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ था जिसके तहत कुछ महीने से इस स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्ज होती हुई नजर आ रही थी।
अब Gujarat Toolroom Share कंपनी ने बड़ा डिविडेंड देने के ऊपर विचार कर रहा है जिस दौरान अब इस स्टॉक में फिर से तेजी दर्ज हो रही है अगर कंपनी 100% का भी डिविडेंड प्रदान करती है तो 44 रुपए का डिविडेंड कम से कम कंपनी को देना ही होगा।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड