केमिकल सेक्टर की कंपनी Grauer Weil Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी मजबूत है और पिछले 1 साल में स्टॉक में 90% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के आर्थिक स्थिति का आकलन करते हैं तो Grauer Weil Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,449.10 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.05% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 18.53 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 286.96 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है, जिस कारण कंपनी को वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज में मान सकते हो।
कंपनी ने पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 16% का दर्ज किया है, तो साथ में Grauer Weil Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 31% की रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 69% रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 90% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
5 साल पहले नेट प्रॉफिट 63.71 करोड़ का था जो अब बढ़कर वर्तमान में 111.89 करोड़ का हुआ है,मतलब Grauer Weil Share कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है।
Grauer Weil Share कंपनी अपने निवेशक को लगातार डिविडेंड देती आई है, लेकिन इस बार कंपनी ने आपको ने निवेशकों को हर स्टॉक पर 1 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 10 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 10 अप्रैल 2024 की गई है
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड