Suzlon energy share में गिरावट के बाद आई अच्छी खबर,स्टॉक को मिला बड़ा ऑर्डर।

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी suzlon energy share में कुछ महीने से लगातार गिरावट दर्ज हो रही थी और ऐसे में अब बड़ी खुशखबरी आई है कि कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है जिसका कारण लगातार हो रही गिरावट में ब्रेक लगने की संभावना है।

पिछले 1 महीने से 19% की गिरावट दर्ज

सुजलॉन एनर्जी शेयर में पिछले 1 महीने से 19% की गिरावट दर्ज की है, जिसका कारण है भारत सरकार के न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय की तरफ से रिवर्स ऑप्शन का रास्ता अपनाने के कारण इस स्टॉक में भारी गिरावट लगातार दर्ज हो रही थी।

Good news after the fall in Suzlon Energy shares

suzlon energy share ने पिछले 1 साल में 350% की रिटर्न

स्टॉक ने निवेश को को निराश नहीं किया है क्योंकि suzlon energy share कंपनी ने पिछले तीन साल में 95% के रिटर्न पिछले 1 साल में 350% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 60% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए है और साथ में पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 112% का दर्ज किया है जो काफी अच्छा है।

कंपनी के ऊपर 2332 करोड़ का कर्ज

भारत में यह विंड टरबाइन निर्माण और इंफ्रा के साथ मेंटेनेंस करने में यह भारत की प्रमुख कंपनी है, जिसका शेयर बाजार में कुल मार्केट कैप 54927.20 करोड़ का है तो suzlon energy share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 13.29% की तो कंपनी के ऊपर 2332 करोड़ का कर्ज भी है।

Juniper green energy से 72.45 मेगावाट का आर्डर

suzlon energy share कंपनी की मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को Juniper green energy से 72.45 मेगावाट का आर्डर प्राप्त हुआ है ,जिसमें 23 टरबाइन का सप्लाई का आर्डर शामिल है,स्टॉक का वर्तमान में 52 वीक हाई लेवल 50.60 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 6.95 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

टाटा कंपनी से 100 रुपए स्टॉक को मिला 39,53,00,000 का आर्डर

कंपनी को मिला रेल मंत्रालय से 956 करोड़ ऑर्डर

मुकुल अग्रवाल निवेशक इंफ्रा स्टॉक को 912.28 करोड़ से ऑर्डर

रिलायंस इंडस्ट्रीज से 60 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 29,00,00,000 का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group