एअरलाइंस सेक्टर में हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली Global Vectra Helicorp Share कंपनी ने भारत के सफल निवेशक विजय केडिया ने इस स्टॉक को पोर्टफोलियो में शामिल किया है, यह स्टॉक 160 रुपए के नीचे ट्रेड कर रहा है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 187 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Global Vectra Helicorp Ltd कंपनी भारत में प्राइवेट सेक्टर में हेलीकॉप्टर की सर्विस देने वाली एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी गवर्नमेंट, वीआईपी फ्लाइंग, इलेक्शन फ्लाइंग जैसे क्षेत्र से कंपनी को ऑर्डर्स आते हैं,कंपनी के पास 29 एयरक्राफ्ट शामिल है।
कंपनी में 5 साल में 6.5% के ही रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, लेकिन Global Vectra Helicorp Share कंपनी ने पिछले 3 साल में 7% की रिटर्न,तो पिछले 1 साल में 177% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 81% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 222.18 करोड़ का ही है, पर Global Vectra Helicorp Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की है, तो साथ में कंपनी के ऊपर 43.59 करोड़ का ही कर्ज है, तो कंपनी के पास 15.27 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
विजय केडिया जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवेशक में आते हैं उनकी वर्तमान की टोटल नेटवर्थ 1,250 करोड़ की है, उन्होंने Global Vectra Helicorp Share में 2.92% की हिस्सेदारी वर्तमान में खरीदी है, जिसकी वैल्यू वर्तमान में 6.50 करोड रुपए की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह