GE Power Share को मिला 22,15,00,000 का नया ऑर्डर, पिछले 3 महीने में दिए हैं 68% के रिटर्न

पावर जेनरेशन और पावर सॉल्यूशन पर काम करने वाली इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर की GE Power Share कंपनी को नया ऑर्डर मिला है, जिसके तहत इस स्टॉक में हलचल नजर आ सकती है, पिछले 3 महीने में कंपनी ने 68% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

ge power share news hindi

GE Power Share कंपनी की जानकारी

शुरू में ये कंपनी ALSTOM इंडिया लिमिटेड के नाम से जानी जाती फिर इसका नाम बदलकर GE पावर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया शुरू में यह कंपनी इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, इंफ्रा इंजीनियरिंग पर भी कंपनी काम करती थी,कंपनी के शुरुआत कोलकाता से हुई है, वर्तमान में अगर का कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी गैस पावर, स्टीम पावर, न्यूक्लियर पावर, हाइड्रो ब्रिज पावर, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज एप्लीकेशन पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी के बिजनेस डिवीजन में बॉयलर, मिल्स,एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम, ऑटोमेशन कंट्रोल सर्विस और गैस पावर सिस्टम पर भी कंपनी काम करती है।

कंपनी ने 2023 के साल में 96% के रिटर्न

साल 2023 निवेशकों के लिए अच्छा मान जा सकता है, GE Power Share कंपनी ने 2023 के साल में 96% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, जनवरी 2023 में स्टॉक 136 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और साल के अंत में यह से 260 रुपए के आसपास ट्रेड करने लगा था, मतलब कंपनी ने साल 2023 में निवेशक को निराश नहीं किया है, पिछले 6 महीने में यह कंपनी ने 68% का रिटर्न दिया है, तो पिछले 3 महीने में भी कंपनी ने निवेशकों 67% रिटर्न प्राप्त करके दिए है, मतलब वर्तमान में कंपनी ग्रोथ कर रही है।

कंपनी के पास 222.15 करोड़ की फ्री कैश

कंपनी का कुल मार्केट कैप वर्तमान में 1,799.34 करोड़ का है, तो GE Power Share कंपनी के ऊपर 291.55 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 222.15 करोड़ की फ्री कैश भी अवेलेबल है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.58% की दर्ज है।

स्टॉक को मिला 22,15,00,000 का नया ऑर्डर

GE Power Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान 267 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 274 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 97.55 रुपए का दर्ज है,कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को मैथन पावर से 22,15,00,000 रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को 22 महीने में पूरा भी करना है यह आर्डर 525 MW का जिसमें डिजाइन इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरर के साथ शॉप फैब्रिकेशन असेंबली शॉप टेस्टिंग टाइप टेस्टिंग मैन्युफैक्चर का साथ सप्लाई का काम है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर

10 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group