Gail India Share के LNG बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट,3 महिने में 45% रिटर्न।

इंडस्ट्रियल गैसेस और फ्यूल क्षेत्र में काम करने वाली Gail India Share के बिजनेस के विस्तार के लेकर बड़ी खबर सामने आई है, कि कंपनी के LNG परचेस एग्रीमेंट किया है और Q3 के नतीजे भी बेहतर पेश किए है,जिसके तहत स्टॉक में हलचल नजर आ सकती है, साथ में इस कंपनी ने पिछले 3 महीने में 46% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

GAIL India Ltd

Gail India Share कंपनी की जानकारी

भारत सरकार के पेट्रोलियम नेचुरल गैस मिनिस्टर द्वारा इस अगस्त 1984 में स्थापित किया गया है, यह भारत की नेचुरल गैस प्रोसेसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली एक प्रमुख कंपनी मानी जाती है, कंपनी का हेडक्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, तो कंपनी के अगर कामकाज की बात करें, तो कंपनी गैस मार्केटिंग ट्रांसमिशन सर्विस के साथ एलपीजी सिटी गैस डिसटीब्यूशन और नेचुरल गैस के साथ कंपनी पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर भी अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।

स्टॉक का 2023 में प्रदर्शन

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो कंपनी ने इस दौरान पूरे साल में 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड पर दिया था और पूरे साल में कंपनी ने 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी ने पिछले 6 महीने में 48% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 46% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

Q-3 की नतीजे बेहतर

क्वार्टर 3 के नतीजे कंपनी ने काफी अच्छे पेश किए हैं क्योंकि Gail India Share कंपनी ने 34,253.52 करोड़ के नेट सेल्स पर 2,842.62 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 35,380.38 करोड़ के नेट सेल्स पर 245.73 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब सालाना तौर पर कंपनी की बढ़त काफी अच्छी है।

स्टॉक की वर्तमान स्थिति की जानकारी

कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,15,162.87 करोड़ का है,तो Gail India Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.9% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 14,308.74 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 57.43% के, तो कंपनी का डिविडेंड 2.91% का दर्ज है, तो कंपनी के पास 401.96 करोड़ की फ्रि कैश भी मौजूद है।

LNG बिजनेस को लेकर आई बड़ी अपडेट

Gail India Share ने वर्तमान में कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 175.15 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 91 रुपए का है, कंपनी के बिजनेस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है,कि कंपनी की अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ लॉन्ग टर्म के लिए एलएनजी परचेस के लिए एग्रीमेंट हुआ है यह एग्रीमेंट अराउंड 0.5 MMTPA LNG का है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

120 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर देने की घोषणा

40 रुपए के नीचे स्टॉक को RBI की मंजूरी,स्टॉक में लग सकते हैं अब पंख

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group