स्टॉक बाजार की इंडस्ट्रियल गैसेस और फ्यूल विभाग में काम करने वाली Gail India Share शेयर कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ निवेशकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी गई है साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
GAIL (India) Ltd
Gail India Share कंपनी का कामकाज
भारत सरकार पेट्रोलियम नेचुरल गैस मिनिस्ट्री द्वारा इसे 1984 में स्थापित किया गया है, यह भारत की नेचुरल गैस प्रोसेसिंग करने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है, साथ में कंपनी गैस डिस्ट्रीब्यूशन का भी काम करती है, कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, तो वर्तमान में कंपनी पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर अधिकतर काम करती हुई नजर आती है,कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी एलपीजी सिटी डिस्ट्रीब्यूशन, नेचुरल गैस ट्रेडिंग का कंपनी काम करती है।
रिटर्न की जानकारी
2023 में स्टॉक में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है,Gail India Share कंपनी ने 87% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50% के रिटर्न,तो पिछले 3 महीने में 42% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.9%
कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,16,971.02 करोड़ का,तो Gail India Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.9% की, तो कंपनी के ऊपर 14,308.74 का कर्ज है,तो कंपनी के पास 401.96 करोड़ की फ्री कैश मौजूद भी है, कंपनी का ROE 9.53%, तो ROCE 10.46% का दर्ज है।
तीसरे तिमाही में शानदार और मजबूत प्रदर्शन
कंपनी अपने तीसरे तिमाही में शानदार और मजबूत प्रदर्शन किया है, Gail India Share कंपनी ने 34,253.52 करोड़ के नेट सेल्स पर 2842.62 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी में 35,380.38 करोड़ के नेट सेल्स पर 245.73 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान के नतीजे कंपनी ने काफी अच्छे पेश किए हैं।
डिविडेंड में बढ़ोतरी की घोषणा
Gail India Share कंपनी ने साल 2023 में 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड मार्च 2023 में दिया था और अब कंपनी ने 5.50 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 6 फरवरी 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 6 फरवरी 2024 की है, यह स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 180 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 92.20 का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल
Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न
10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर
Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।