Gail India Share के लिए मोतीलाल ओसवाल के शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश के टारगेट, पिछले 6 महीने में कंपनी ने दिए 50% के रिटर्न।

इंडस्ट्रियल गैसेस और फ्यूल सेक्टर में काम करने वाली Gail India Share कंपनी को ब्रोकरेज फ्रम मोतीलाल ओसवाल ने शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश के टारगेट दिए हैं और साथ में इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 50% के रिटर्न दिए हैं और साल 2023 में कंपनी ने निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में भी यह कंपनी कामयाब हुई है।

gail india share news in hindi

Gail India Share कंपनी की जानकारी

भारत सरकार पेट्रोलियम नेचुरल गैस मिनिस्ट्री के द्वारा इस अगस्त 1984 में इस कंपनी की शुरुआत की गई थी यह भारत की सबसे बड़ी नेचुरल गैस प्रोसेसिंग की और उसका डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली कंपनी है, कंपनी का मुख्य हेड ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, तो कंपनी के कामकाज की बात करें, तो कंपनी वर्तमान में गैस मार्केटिंग, ट्रांसमिशन सर्विस के साथ कंपनी पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है, कंपनी एलपीजी , नैचुरल गैस, सिटी गैस डिसटीब्यूशन और नेचुरल गैस ट्रेडिंग का भी कंपनी काम करती है।

निवेशकों को एक साल में 66% के रिटर्न

gail india share जो साल 2023 में कंपनी ने अच्छे खासे निवेशकों को रिटर्न के साथ अच्छे डिविडेंड भी दिए हैं, क्योंकि कंपनी ने साल 2023 में जो डिविडेंड दिया था वह 4 रुपए प्रति शेयर का डिवीडेंड मार्च 2023 में दिया था ,लेकिन यह स्टॉक जनवरी 2023 में 91 रुपए ट्रेड कर रहा था और दिसंबर के अंत में स्टॉक ने 161 रुपए तक उछल मारी थी, मतलब कंपनी ने निवेशकों को एक साल में 66% के रिटर्न देने में कामयाब हुई थी।

मोतीलाल ओसवाल के शॉर्ट टर्म के लिए बुलिश के टारगेट

2024 के लिए अपने टॉप पिक्स में gail india share को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शामिल किया है और इसे बुलिश के टारगेट देते हुए उन्होंने इसकी gail india share price target जो 195 रुपए की कर दी गई है वर्तमान में यह से 163 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, और इसका 52 वीक हाई लेवल 169 रुपए और 52 वीक लो लेवल 91.05 रुपए का है।

कंपनी का डिविडेंड यिल्ड 3.06% का दर्ज

कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 1,07,601.51 करोड़ का है,तो gail india share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.91% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 14,308.74 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 401.96 करोड़ की राशि पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड यिल्ड 3.06% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 57.43% के दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर

10 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group