वेल्डिंग के इक्विपमेंट बनाने वाली Esab India Share कंपनी ने अपने निवेशकों को हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में यह स्टॉक ने वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है और पिछले एक साल में स्टॉक में 50% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Esab india share कंपनी की जानकारी
ESAB इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1987 में हुई है और यह कंपनी वेल्डिंग इक्विपमेंट बनाने में एक लीडिंग कंपनी है, जिसके तहत कंपनी ने अपने कामकाज का विस्तार नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका,भूटान के साथ एशिया और यूरोप के साथ उसका USA के देशों तक करने में कामयाब हुई है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत है क्योंकि Esab India Share कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.72% की दर्ज है,तो साथ में कंपनी का ROE 53.79% का, तो ROCE 72.47% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 8,084.49 करोड़ का है।
साल 2023 में 3 बार डिविडेंड
साल 2023 के पूरे साल में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 28 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद अगस्त 2023 में 20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड, फिर नवंबर 2023 में Esab India Share कंपनी में 32 रुपए का डिविडेंड दिया था।
हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड
Esab India Share कंपनी का वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 1.48% का है जो अच्छा है और कंपनी में अब 24 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 5 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 5 अप्रैल 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…Ashok Leyland Share ने जारी किया डिविडेंड,पिछले साल से डिविडेंड दुगना।
Suzlon energy share के उतार चढ़ाव भर में मिले तेजी के टारगेट