सुनील सिंघानिया इन्वेस्ट कंपनी को मिला 479 करोड़ का नया ऑर्डर,पिछले 6 महिने में 63% रिटर्न,EMS Share news in Hindi 

अधिकतर वॉटर सॉल्यूशन पर काम करने वाली इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी EMS Share को उत्तराखंड से 479 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में इसने पिछले 6 महीने में 63% के रिटर्न दिए हैं और इसमें सुनील सिंघानिया का भी बड़ा निवेश है।

EMS Ltd

EMS Share कंपनी की जानकारी

कंपनी के शुरुआत 21 दिसंबर 2010 को EMS Infracon private limited के नाम से शुरुआत हुई है, यह कंपनी दिल्ली हरियाणा से रजिस्टर भी है, कंपनी के वर्तमान के बिजनेस की बात करें तो कंपनी सीवरेज सॉल्यूशन प्रोवाइडर, वाटर सप्लाई सिस्टम,वॉटर एंड वेस्ट ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, रोड एंड एलाइनमेंट वर्क, वेस्ट वाटर स्कीम प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाई स्कीम प्रोजेक्ट पर कंपनी काम करती है।

EMS Share news in Hindi 

प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.7%

कंपनी को वर्तमान में आप पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी कह सकते हो, क्योंकि EMS Share कंपनी के ऊपर 37.10 करोड़ का कर्ज भी है और साथ में कंपनी के पास 91.79 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है,कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.7% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,547.20 करोड़ के,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 43.41% की दर्ज है, तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 37.29% का दर्ज है।

पिछले 6 महीने में 63% के रिटर्न

साल 2023 में कंपनी ने अपने निवेशकों को नवंबर 2023 में 1 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया था और साथ में EMS Share कंपनी के अगर हम रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने पिछले 6 महीने में 63% के रिटर्न, पिछले 3 महीने में 56% के रिटर्न, तो पिछले एक महीने में कंपनी ने 13% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

उत्तराखंड से कंपनी को मिला 479 करोड़ का नया ऑर्डर

EMS Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को उत्तराखंड से अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के तहत वाटर सप्लाई और सीवरेज सिस्टम के लिए 479 करोड़ का आर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ है, कंपनी को इससे पहले अक्टूबर 2023 को 270 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था।

सुनील सिंघानिया की 1.35% की हिस्सेदारी

कंपनी का 52 वीक लो लेवल 246 रुपए का 52 वीक हाई लेवल 487 रुपए का दर्ज है, इस कंपनी में सुनील सिंघानिया ने sep 2023 में 1.35% की हिस्सेदारी खरीदी थी, इसकी वर्तमान में वैल्यू 58.05 करोड़ की हो रही है,साथ में सुनील सिंघानिया का टोटल नेटवर्थ 2,732.14 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर

400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड

कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group