मुकुल अग्रवाल इनवेस्ट रियल एस्टेट कंपनी को मिला 549 करोड़ का ऑर्डर,Capacit Infra Share news in Hindi।

रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन का बिजनेस करने वाली Capacit Infra Share को वर्तमान में 549 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है और साथ में इस स्टॉक में मुकुल अग्रवाल जी का भी बड़ा निवेश है और पिछले एक साल में स्टॉक में 131% के शानदार रिटर्न भी निवेशों को प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी की शुरुआत 9 अगस्त 2012 को महाराष्ट्र मुंबई में इसकी शुरुआत हुई है हुई थी यह कंपनी कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में एक फास्ट ग्रोइंग कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी रेजिडेंशियल,कमर्शियल बिल्डिंग, मल्टीलेवल कार पार्क, कॉरपोरेट ऑफिस, एजुकेशनल,हॉस्पिटल, हेल्थ केयर जैसे निर्माण का काम करती है।

Capacit Infra Share news in Hindi

मुकूल अग्रवाल जो स्टॉक मार्केट के एक सफल निवशेक है, उनकी Capacit Infra Share कंपनी में 7.83% की हिस्सेदारी है, जिसकी वर्तमान की वैल्यू 180.93 करोड़ की है और साथ में इसमें दूसरे सफल निवेशक विकास खेमानी उनकी भी 1.92% हिस्सेदारी है और उनकी होल्डिंग वैल्यू 44.33 करोड़ की है।

कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,551.23 करोड़ का है,तो Capacit Infra Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 38.27% की है, जो कम है और साथ में कंपनी के ऊपर 365.83 करोड़ का कर्ज है, पर 166.16 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी कंपनी के पास मौजूद है।

Capacit Infra Share कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को वर्तमान में 549 करोड़ का जो आर्डर मिला है इसमें पहले आर्डर कंपनी को 256 करोड़ का लोड़ा ग्रुप से मेक्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड के ओर से मुंबई वर्ली में एक लग्जरी बिल्डिंग के लिए आर्डर प्राप्त हुआ है वह दूसरा आर्डर ठाणे में एक रेमंड लिमिटेड रियलिटी डिवीजन के तहत 293 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Leave a Comment

Join WhatsApp Group