Budget 2024 में सोलर प्रॉजेक्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट,सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी की बल्ले बल्ले

Budget 2024 जो आंतरिम बजट था, उसमें निर्मला सीतारमण ने जनता के सामने  सोलर प्रोजेक्ट को लेकर अर्थ मंत्री ने बड़ी घोषणा की है, कि एक करोड़ घरों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे और 300 यूनिट पर महिने फ्री भी दिए जाएंगे तो सोलर बनाने वाले कंपनियों को यह सबसे बड़ी खबर है।

Budget 2024 में 1 करोड़ घरों पर सोलर प्रोजेक्ट

22 जनवरी 2024 के राम मंदिर प्रतिष्ठा के दौरान भारत के पंतप्रधान नरेंद्र मोदी ने सोलर प्रोजेक्ट को लेकर पहले ही योजना के योजना की जानकारी दी थी लेकिन अब बजट 2024 में इसकी पूरी तरह से पुष्टि हो गई है कि भारत के 1 करोड़ घरों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे और 300 यूनिट हर महीने में फ्री भी दिए जाएंगे तो अगर हम भारत की सोलर पैनल बनाने वाली टॉप कंपनियों की जानकारी लेते है।

budget 2024 solar panels

सोलर पैनल बनाने वाली टॉप कंपनी

भारत में सोलर पैनल बनाने वाली टॉप कंपनियों की बात करें तो उसमें टाटा पावर,अदानी पावर, विक्रम सोलर, वारी इंजीनियरिंग, azure power, गोल्डी सोलर,लूम ,websol energy system, Servotech Power जैसी कंपनियां शामिल है और इन सोलर बनाने वाले कंपनियों को अगर हम ग्लास की सप्लाई की बात करें तो उसमें एक कंपनी का ही नाम है, वो borosil renewables ltd कंपनी है।

पावर सेक्टर में आने वाले कंपनियों ने 70 से 100% के रिटर्न

रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली जितनी भी भारतीय शेयर बाजार में कंपनियां है वह ट्रेडिंग पर चल रही है क्योंकि Budget 2024 में रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में आने वाले जितने भी कंपनी है उनको राहत मिली है क्योंकि कंपनी भविष्य में रिन्यूएबल एनर्जी पर अधिक फोकस कर रहा है,इस कारण भारतीय शेयर बाजार में पावर सेक्टर में आने वाले कंपनियों ने 70 से 100% के रिटर्न शॉर्ट टर्म में रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल

120 रुपए के मिनिरत्न स्टॉक को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group