भारत के डिफेंस क्षेत्र में काम करने वाली नवरत्न स्टॉक Bel Share कंपनी को वर्तमान में 1,034.31 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी को अब ब्रोकरेज फर्म के तरफ से बूलिश के टारगेट भी दिए हैं और साथ में साल 2023 में इस स्टॉक ने निवेशकों को 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Bel Share का साल 2023 में प्रदर्शन
साल 2023 में कंपनी में निवेशकों को तीन बार डिविडेंड दिया और साथ में कंपनी ने पिछले एक साल में 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं, साल 2023 में यह स्टॉक 87 रुपए पर जनवरी 2023 में ट्रेड कर रहा था उसके बाद इस स्टॉक में अच्छी खासी रैली पकड़ते हुए दिसंबर के अंत समय में यह स्टॉक ने 190 रुपए का अपना लाइफटाइम हाई को भी अचीव किया था।
कंपनी के पास 8009 करोड़ की फ्री कैश
कंपनी की वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है,क्योंकि Bel Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त के साथ कंपनी के पास 8009 करोड़ की कैश फ्री में उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.14% की दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,35,706.04 करोड़ का है।
कंपनी को 1,034.31 करोड़ का आर्डर
कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार Bel Share कंपनी के करंट फाइनेंशियल वर्ष FY24 में कंपनी के पास जो आर्डर से वह 27,647.31 करोड़ के है, मतलब कंपनी के पास बड़े आर्डर है और साथ में अब वर्तमान में कंपनी को 1,034.31 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, उसमें से mazagon dock Shipbuilders के लिए 695 करोड़ का जो आर्डर प्राप्त हुआ है वह मिसाइल सिस्टम के सप्लाई का या आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में कंपनी को 339.31 करोड़ का जो ऑर्डर रिसीवड हुआ है वह भी कंपनी को डिफेंस इक्यूपमेंट के लिए प्राप्त हुआ है।
ब्रोकरेज फर्म ने दिए नए बुलिश टारगेट
Bel Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 185 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹190.25 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 87 रुपए का है, कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 18.79% का दर्ज किया है और साथ में आप कंपनी को ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने CLSA ने buy का कॉल करते हुए इसे 207 रुपए का प्रति शेयर का टारगेट दिया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड
कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा
90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर