साल 2023 में चार बार डिविडेंड,साल 2024 में 16 रुपए डिविडेंड के साथ शुरुआत,Balkrishna Industries Share dividend news

टायर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली Balkrishna Industries Share कंपनी ने निवेशकों को साल 2024 में 16 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है, साथ में साल 2024 में स्टॉक ने निवेशकों को पूरे साल में चार बार डिविडेंड भी दिया था।

Balkrishna Industries Ltd

Balkrishna Industries Share कंपनी का कामकाज

कंपनी को 1954 में इसके फाउंडर महावीर प्रसाद पोद्दार ने स्थापित किया है इसकी शुरुआत साइकिल टायर निर्माण के साथ की थी बाद में आगे जाकर कंपनी ने 1987 में महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पहले टायर निर्माण किया गया,कंपनी मुख्य रूप से वर्तमान में बात करें तो कंपनी एग्रीकल्चर क्षेत्र में लगने वाले जितने भी टायर है, उसका निर्माण करती और साथ में इंडस्ट्री क्षेत्र में लगने वाले जो वाहन होते हैं, उनके लिए टायर निर्माण कंपनी काम करती है, कंपनी के भारत में पांच प्लांट है।

Balkrishna Industries Share dividend news

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.29%

कंपनी के वर्तमान का कुल मार्केट कैप 53,479.27 करोड़ का है, तो Balkrishna Industries Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,253.93 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.29% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.73% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 18% के दर्ज है।

साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन

Balkrishna Industries Share जो साल 2023 में स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक करने निवेशकों को ठीक-ठाक रिटर्न दिए हैं, इस दौरान साल 2023 में कंपनी में 1908.90 रुपए का 52 वीक लो लेवल को भी लगाया था और साथ में साल में इस कंपनी में 2730 रुपए का 52 वीक हाई लेवल को भी इसी साल टच किया था, पूरे 1 साल स्टॉक ने 25% के रिटर्न निवशेक को प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 16% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।

साल 2024 में 16 रुपए डिविडेंड

साल 2023 में स्टॉक ने पूरे साल में निवेशकों को चार बार डिविडेंड दिया है, उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड,उसके बाद जुलाई 2023 में 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, फिर अगस्त 2023 में 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड फिर अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 4 रुपए डिविडेंड दिया है, मतलब लगातार Balkrishna Industries Share कंपनी में पूरे साल चार बार डिविडेंड दिया है और अब साल 2024 के लिए कंपनी डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी राशि 16 रुपए प्रति शेयर रखी गई है और इसकी एक्स डेट 2 फरवरी 2024 की रखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर

Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर

साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा

मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group