पहली बार स्टॉक का एक साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा,स्टॉक में कमाल का ग्रोथ,Aster DM HealthCare Share dividend news।

अस्पताल और हेल्थ केयर सर्विस सेवा प्रदान करने वाली Aster DM HealthCare Share कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साथ दो डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस खबर के कारण स्टॉक में अब कमाल की तेजी दर्ज होते हुए 52 वीक हाई लेवल को भी पार कर चुका है।

डीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से इसके शुरुआत 18 जनवरी 2008 को कोच्चि के क्षेत्र में हुई है यह हेल्थ केयर के क्षेत्र में कामकाज करने वाली है तो उसमें  क्रिटिकल केयर सर्विस, रेडियोलॉजी,कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी जैसे सर्विसेज देने का काम करती है।

Aster DM HealthCare Share dividend news

कंपनी की वित्तीय स्थिति काफी अच्छी है क्योंकि Aster DM HealthCare Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 24,218.89 करोड़ का,तो कंपनी की प्रमोटर की होल्डिंग 41.88% की है, तो कंपनी के ऊपर 339.98 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के पास 31.29 करोड़ का फ्री कैश भी उपलब्ध है।

पिछले 5 साल में 25% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 50% की रिटर्न, तो एक साल में 93% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो Aster DM HealthCare Share कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 41.93% का दर्ज है, तो रेवेन्यू ग्रोथ भी 3 साल का 26.35% का है।

Aster DM HealthCare Share कंपनी अपनी शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार डिविडेंड देने जा रही है और साथ में कंपनी का जो डिविडेंड है वह एक साथ दो है मतलब कंपनी इंटरिम और स्पेशल तौर पर निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है, कंपनी ने इसकी एक्स डेट 23 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट की 23 अप्रैल 2024 की है और 12 अप्रैल 2024 के अपने बोर्ड मीटिंग में कंपनी डिविडेंड की राशि को बताने वाली है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर

3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड

डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड

वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group