200 रुपए के नीचे स्टॉक को कर्नाटक सरकार का 1285 नए बसेस ऑर्डर,Ashok Leyland Share news in Hindi 

ऑटोमोबाइल सेक्टर की का ट्रक एलसीवी और बस मैन्युफैक्चर और सप्लाई करने वाली Ashok Leyland Share कंपनी को कर्नाटक सरकार के तरफ से 1225 buses का ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साथ में ये स्टॉक 200 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

स्टॉक का साल 2023 का प्रदर्शन

Ashok Leyland Share ने साल 2023 की बात करें तो स्टॉक ने 16% के रिटर्न साल 2023 में निवेशकों को दिए हैं,तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 6% की गिरावट,तो पिछले 3 साल में 14%के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 13% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में साल 2023 में निवेशकों को जुलाई 2023 में 2.60 रुपए का फाइनल स्वरूप में डिविडेंड भी दिया था।

Ashok Leyland Share news in Hindi 

Ashok Leyland Ltd

Ashok Leyland Share कंपनी का कामकाज

अशोक मोटर्स नाम से इस कंपनी की शुरुआत 7 दिसंबर 1948 में सेनानी रघुनंदन शरण ने इसकी पंजाब में शुरुआत की थी, कंपनी साल 2007 से हिंदूजा ग्रुप कंपनी के प्रमुख कंपनी मानी जाती है, तो कमर्शियल व्हीकल में भारत की दूसरी सबसे बड़ी यह कंपनी है और बस मैन्युफैक्चर और सप्लाई करने में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.53%

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 51.53% का दर्ज है, तो Ashok Leyland Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3180.10 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के पास 501.29 करोड़ की राशि फ्री में मौजूद है, तो कंपनी का वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 1.52% का,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 50,310.54 करोड़ का है।

स्टॉक को कर्नाटक सरकार का 1285 नए बसेस ऑर्डर

साल 2024 के लिए Ashok Leyland Share कंपनी को बड़ी खुशखबरी मिली है, कंपनी को कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट के तहत कंपनी को नए 1225 बस का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, साल 2023 में कंपनी को लगातार नए bus के लिए ऑर्डर मिला रहे थे, 21 दिसंबर 2023 को तमिलनाडु सरकार की तरफ से 552 नए बस का आर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ था और उसके पहले कंपनी को 29 सितंबर 2023 को गुजरात सरकार की तरफ से कंपनी को 1282 नए बस इसका ऑर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर

400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड

कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group