हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज क्षेत्र में काम करने वाली Apeejay surrendra park hotels limited कंपनी की भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लाने जा रही है, तो उसकी प्राइस बैंड,इश्यू डेट,आइपीओ साइज, लॉट साइज तो इसकी विस्तार से जानकारी लेने वाले है।
Apeejay surrendra park hotels limited
Apeejay surrendra park hotels कंपनी की जानकारी
1987 में स्थापित यह हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्रीज में एक बड़ा नाम है इनके THE PARK,ZONE BY PARK और द पार्क कलेक्शन ऐसे तीन बड़े ब्रांड शामिल है, कंपनी के अगर हम वर्तमान के पोर्टफोलियो में सितंबर 2023 तक 81 रेस्टोरेंट और उसके साथ नाइट क्लब और बार्स भी शामिल है,कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनियों में लेमन ट्री होटल, इंडियन होटल,samhi होटल्स लिमिटेड ऐसे नाम भी शामिल है।
5 फरवरी 2024 को ओपन होने वाला ipo
कंपनी का आईपीओ 5 फरवरी 2024 को ओपन होने वाला है और 7 फरवरी 2024 को क्लोज होने वाला है आईपीओ प्राइस ब्रांड 147 रुपए से लेकर 155 रुपए की रखी गई है, तो लॉट साइज 96 शेयर की है, तो आईपीओ का साइज 920 करोड़ का है।
लिस्टिंग डेट 12 फरवरी 2024
भारतीय शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई दोनों पर यह Apeejay surrendra park hotels कंपनी लिस्ट होने वाली है तो उसकी लिस्टिंग डेट 12 फरवरी 2024 की रखी गई है अगर किसी को एलाइनमेंट नहीं मिलते हैं तो उनको 9 फरवरी 2024 को रिफंड भी किया जाएगा।
रेवेन्यू में लगातार हो रही है ग्रोथ
Apeejay surrendra park hotels कंपनी ने साल 2021 में 178.83 करोड़ का रेवेन्यू पूरे साल में किया था उसके बाद साल 2022 में 255.02 करोड़ का रेवेन्यू पूरे साल में किया था उसके बाद साल 2023 के साल में कंपनी ने 506.13 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया था, मतलब साल भर साल कंपनी अच्छी खासी ग्रोथ करती हुई नजर आ रही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल
Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न
10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर
Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।