फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में काम करने वाली Ajanta Pharma Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में कंपनी में तीसरी तिमाही के नतीजे में 24% की कमाई में ग्रोथ हासिल की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशक को 86% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Ajanta Pharma Ltd
Ajanta Pharma Share कंपनी के बारे में,
अजंता फार्मा कंपनी को 1973 में स्थापित किया गया है, यह कंपनी जनरल हेल्थ प्रोडक्ट के साथ कंपनी डोज की मैन्युफैक्चर डेवलपमेंट और मार्केटिंग करने का काम करती है, कंपनी के जो प्रोडक्ट है उसमें कई ऐसे प्रोडक्ट है जो WHO क्वालिफिकेशन में आते हैं कंपनी मूल रूप से जनरल हेल्थ प्रोडक्ट में एंटीबायोटिक, आंटी डायबिटिक,cardiology,gynecology, orthopaedic, pediatrics जैसे प्रोडक्ट बनाती है, कंपनी अपने प्रोडक्ट भारत सहित एशिया अफ्रीका और यूएसए मार्केट तक कंपनी ने अपने बिक्री का विस्तार किया है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त
Ajanta Pharma Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 66.21% की दर्ज है,तो कंपनी के पास 269.92 करोड़ की कैश उपलब्ध भी है कंपनी का ROE 17.42% का,तो ROCE 21.98% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी में पिछले 5 साल में 27% के रिटर्न तो,पिछले 3 साल में 21% के रिटर्न,तो पिछले एक साल में कंपनी ने 86% के रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए है और साथ में Ajanta Pharma Share कंपनी के पिछले तीन साल का रेवेन्यू ग्रोथ 15% का दर्ज है।
तीसरे नतीजे काफी अच्छी बढ़त
कंपनी ने अपने तीसरे नतीजे में 1085.29 करोड़ के नेट सेल्स पर 220.15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर Ajanta Pharma Share कंपनी ने 874.89 नेट सेल्स पर 123.96 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, मतलब कंपनी ने वर्तमान के नतीजे में कमाई और मुनाफे में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।
कंपनी का 26 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा
Ajanta Pharma Share कंपनी ने अपने तीसरे तिमाही में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है और अब कंपनी में निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसका जो राशि है वह 26 रुपए प्रति शेयर रखी गई है और कंपनी में इसकी एक्स डेट 8 फरवरी 2024 की रखी गई है, साथ में रिकॉर्ड डेट तो भी 8 फरवरी 2024 की है, कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड अगस्त 2023 में 10 प्रति शेयर का रखा गया था और उसके बाद की इस महीने में अगस्त 2023 में स्पेशल के तौर 15 रुपए का और डिविडेंड कंपनी ने दिया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल
Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न
10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर
Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।