सोलर पैनल का मैन्युफैक्चर करने वाली भारत की दिग्गज कंपनी Waaree Renewables share को ₹547 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है साथ में यह स्टॉक निवेशकों के लिए पिछले एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक भी साबित हुआ है।
Waaree Renewable Technologies Ltd
Waaree Renewables share कंपनी के बारे में,
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 22 जून 1999 में हुई है यह कंपनी का रजिस्टर ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है तो यह कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर करने के साथ ग्राउंड माउन्ट,रूफटॉप,फ्लोटिंग सोलर,पर भी काम करती है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी मजबूत है, क्योंकि Waaree Renewables share कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,258.35 करोड़ के साथ कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.46% की दर्ज है जो काफी अच्छे साथ में कंपनी का ROE 72.98% का तो ROCE 98% का दर्ज है।
निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक
निवेशकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है क्योंकि इस स्टॉक ने पिछले 5 साल में 206% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 434% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में Waaree Renewables share कंपनी ने 752% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 216% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
तीसरी तिमाही के नतीजे में शानदार प्रदर्शन
कंपनी में तीसरी तिमाही के नतीजे में शानदार प्रदर्शन किया है क्योंकि Waaree Renewables share कंपनी में 322.31 करोड़ के नेट सेल्स पर 65.61 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखें तो वहां पर कंपनी में 71.99 करोड़ के नेट सेल्स पर 26.61 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान के जो नतीजे हैं,वो काफी अच्छे है।
कंपनी को 547 करोड़ का आर्डर प्राप्त
Waaree Renewables share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को 547 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह आर्डर सोलर पावर प्लांट के लिए 412 MWp का आर्डर प्राप्त हुआ है और यह आर्डर कंपनी को 31 दिसंबर 2024 तक पूरा भी करना है, यह स्टॉक वर्तमान में इस कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 4,444.75 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 480.30 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल
Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न
10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर
Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।