कर्ज मुक्त कंपनी की 160 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा,P and G Hygiene Share dividend news

पर्सनल प्रोडक्ट और हाउसहोल्ड सेक्टर में काम करने वाली P and G Hygiene Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 160 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है, साल 2023 में इस स्टॉक ने दो बार डिविडेंड दिया था और अब वर्तमान में कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे भी शानदार पेश किए हैं और इस कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।

Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd

P and G Hygiene Share कंपनी की जानकारी

कंपनी की शुरुआत 1964 में रिचर्डसन हिंदुस्तान नाम से इस कंपनी की शुरुआत की गई थी शुरू में यह कंपनी मेंथॉल और peppermint oil बनाने का काम करती थी, 1989 में इसका नाम बदलकर Procter & Gamble Hygiene and Health Care Ltd कर दिया गया और यह कंपनी सेनेटरी नैपकिन और व्हिस्पर बनाने का काम भी करने लगी थी कंपनी वर्तमान में हेल्थ केयर संबंधित अलग-अलग प्रोडक्ट बनाती है तो उसमें कंपनी बेबी केयर पैंपर्स, फैब्रिक care,feminine,grooming Gillette ,होम केयर ,ओरल केयर पर्सनल हेल्थ केयर, स्किन पर्सनल केयर में अलग-अलग प्रोडक्ट कंपनी बनाती है।

P and G Hygiene Share dividend news

स्टॉक वर्तमान स्थिति काफी मजबूत

कंपनी का कुल मार्केट कैप 55,235.51 करोड़ का है, तो P and G Hygiene Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 70.64% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 85.01% का और ROCE 101.08% का दर्ज है, साथ में कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.09% का दर्ज है, तो कंपनी के पास फ्री में 977.99 करोड़ की फ्री कैश पड़ी हुई है।

पिछले रिटर्न की जानकारी

कंपनी ने पिछले 5 साल में 11% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 15% रिटर्न,तो पिछले 1 साल में P and G Hygiene Share कंपनी ने 23% रिटर्न दिए और साथ में कंपनी ने आप पिछले 6 महीने में 9% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी के पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 16% का दर्ज है।

तीसरी तिमाही के नतीजे

कंपनी ने वर्तमान में जो तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं वहां पर P and G Hygiene Share कंपनी ने 1133.43 करोड़ के नेट सेल्स पर 228.90 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर कंपनी ने 1137.39 करोड़ के नेट सेल्स पर 207.47 करोड़ का मुनाफा हासिल किया था ,मतलब वर्तमान में जो नतीजे हैं वह कंपनी ने अच्छे पेश किए हैं।

कंपनी की 160 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

P and G Hygiene Share कंपनी ने साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड 8 फरवरी 2023 को ₹80 प्रति शेयर डिविडेंड के तौर पर दिया था, उसके बाद कंपनी ने नवंबर 2023 में 105 रुपए प्रति शेयर फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए कंपनी ने 160 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 9 फरवरी 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी कंपनी ने 9 फरवरी 2024 की ही तय की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

50 रुपए के स्टॉक ने जीता 1720 करोड़ का अवॉर्ड,स्टॉक में होगी बढ़ी हलचल

120 रुपए के मिनिरत्न स्टॉक को मिला गुजरात सरकार से बड़ा ऑर्डर

Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न

Suzlon Energy Share को मिला 2024 का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर,पिछले 1 साल में 383% रिटर्न

10 रुपए के पेनी स्टॉक को मिला 14,19,00,000 का ऑर्डर

Suzlon energy share के Q3 के रिजल्ट के बाद तेजी के संकेत,पिछले 1 साल में 346% रिटर्न।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group