फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर में काम करने वाली Tips Industries Share कंपनी ने निवेशकों को 2024 के लिए डिविडेंड देने की घोषणा की है, इस स्टॉक ने साल 2023 में तीन बार डिविडेंड दिया था और वर्तमान में यह कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।
Tips Industries Ltd
Tips Industries Share कंपनी के बारे में,
टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड की शुरुआत 1975 में हुई है इसकी शुरुआत मिस्टर कुमार तौरानी और मिस्टर रमेश तौरानी ने की है यह कंपनी वर्तमान में मीडिया और इंटरनेट इंडस्ट्रीज में काम करती है कंपनी वर्तमान में पंजाबी फिल्म प्रोड्यूस करने में एक भारत की लीडिंग कंपनी है तो कंपनी के पास ऑडियो कंटेंट लाइब्रेरी भी है,जिसमे 29,000 सॉन्ग का शामिल है,जो अलग अलग भाषा से आते है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त
शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति काफी मजबूत है, क्योंकि Tips Industries Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.92% की है, तो 96.93 करोड़ की राशि कंपनी के पास फ्री में मौजूद है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 37% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 18.54% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,329.06 करोड़ का है।
साल 2023 में प्रदर्शन अच्छा
2023 में स्टॉक का प्रदर्शन अच्छा रहा है स्टॉक ने साल 2023 में 155% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, यह स्टॉक जनवरी 2023 में 143 रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद धीरे-धीरे कंपनी के अच्छे खासे ग्रोथ करते करते 385 रुपए आंकड़े को छूने में यह साल 2023 में कामयाब हुआ था,कंपनी ने पिछले 6 महीने में 43% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 20% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
2023 में तीन बार डिविडेंड
स्टॉक का वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 0.12% का दर्ज है, तो साल 2023 में कंपनी ने तीन बार डिविडेंड दिया था तो उसमें पहले डिविडेंड अगस्त 2023 में 1 रुपए प्रति शेयर उसके बाद अगस्त 2023 में ही कंपनी ने 0.50 रुपए का और डिविडेंड दिया था उसके बाद अक्टूबर 2023 में 2 रुपए डिविडेंड निवेशकों को प्राप्त हुआ था और अब साल 2024 के लिए Tips Industries Share कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 1 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड भी 1 फरवरी 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE
50 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 2 बोनस शेयर देने की घोषणा
Rec Share को लेकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत आई पड़ी अपडेट