PNC infratech Share को मिला मध्य प्रदेश से 1,174 करोड़ का ऑर्डर।

इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली PNC infratech Share कंपनी जिसका वर्तमान का कुल मार्केट कैप 10,575.83 करोड़ का है, उसको मध्य प्रदेश सरकार से 1,174 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसके तहत इस स्टॉक में अब हलचल दर्ज हो रही है।

PNC Infratech Ltd

PNC infratech Share कंपनी के बारे में,

पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड यह कंपनी भारत की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन डेवलपमेंट मैनेजमेंट करने वाली कंपनी है कंपनी वर्तमान के कामकाज के बात करें तो कंपनी एयरपोर्ट रनवेज,ब्रिज फ्लाईओवर्स, ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट जैसे कामकाज कंपनी करती है,कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2000 से प्रमाणित भी है।

PNC infratech Share

स्टॉक का साल 2023 में प्रदर्शन

साल 2023 में PNC infratech Share कंपनी ने निवेशकों के लिए 0.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में सितंबर 2023 को डिविडेंड दिया था, अगर हम कंपनी के साल 2023 के प्रदर्शन की बात करें, तो कंपनी ने पूरे साल में 26% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो 6 महीने में 15% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में कंपनी ने 10% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

प्रमोटर्स के होल्डिंग 56.07%

कंपनी के ऊपर वर्तमान में 449.96 करोड़ का कर्ज है, लेकिन साथ में PNC infratech Share कंपनी के पास 373.40 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 56.07% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.12% का दर्ज है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,575.83 करोड़ का ह,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 11.98% का,तो प्रॉफिट ग्रोथ 36.54% का दर्ज है।

मध्य प्रदेश से 1,174 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 412 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं और इसका 52 वीक हाई लेवल 427 रुपए का तो 52 वीक लेवल 261 रुपए का दर्ज है, PNC infratech Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को मध्य प्रदेश से रोड प्रोजेक्ट के लिए 1,174 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर

400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड

कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group