मिनी स्टॉक में शामिल RVNL Share को मध्य प्रदेश से 251 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 164% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Rail Vikas Nigam Ltd
RVNL Share कंपनी का कामकाज
भारत सरकार में 2009 से मिनिरत्न में शामिल रेल विकास निगम लिमिटेड की शुरुआत भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 24 जनवरी 2003 को स्थापित किया गया था, भारतीय रेल की सुरक्षा मजबूत और विस्तार करने के हेतु इसकी कंपनी की शुरुआत की गई थी, वर्तमान में यह कंपनी अधिकतर रेलवे क्षेत्र के लिए ही काम करती है, तो उसमें कंपनी रेल विभाग में रेलवे इंफ्रा,रेलवे ब्रिज, केबल कनेक्शन, रेल इंफ्रा लाइन डेवलपमेंट, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे कार्य करती है।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 में स्टॉक के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2023 में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था और साथ में रिटर्न की बात करें तो पूरे 1 साल में 164% के शानदार रिटर्न दिए हैं, साल 2023 में जनवरी महीने में यह स्टॉक 56 रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद अच्छी खासी तेजी पकड़ते हुए दिसंबर तक यह स्टॉक 200 के पार हो चुका था, जिस कारण स्टॉक ने आप पिछले 6 महीने में 71% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 32% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84%
वर्तमान में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.84% की दर्ज है, तो RVNL Share
RVNL Share कंपनी के ऊपर 6,430 करोड़ का कर्ज है, तो 1809.46 करोड़ की राशि फ्री में भी उपलब्ध है,तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.96% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 46,005.97 करोड़ का है।
मध्य प्रदेश से 251 करोड़ का आर्डर
RVNL Share कंपनी को इससे पहले 28 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश से ही पास 543 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ था,, उसके बाद कंपनी को 2 जनवरी 2024 को 129 करोड़ का जेवी से आर्डर प्राप्त हुआ था और अब मध्य प्रदेश सरकार से 251 करोड़ का फ्रेश आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण से प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर