हॉस्पिटल और हेल्थकेयर सर्विस में सेवा प्रदान करने वाली Aster DM HealthCare Share कंपनी अपने निवेशकों को 110 रुपए से लेकर 120 रुपए का डिविडेंड देने के तैयारी में है, यह स्टॉक वर्तमान में 400 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और साथ में इस स्टॉक होने पिछले 1 साल में 80% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Aster DM Healthcare Ltd
Aster DM HealthCare Share का कामकाज
अस्पताल की शुरुआत 18 जनवरी 2008 को डीएम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर केरल की कोच्चि में इसकी शुरुआत की गई थी, यह भारत की प्राइवेट हेल्थ केयर सर्विस में एक बड़ी कंपनी मानी जाती है, कंपनी ने अपने हॉस्पिटल का विस्तार अब सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहराम, जॉर्डन और फिलीपींस जैसे देश में करने में कामयाब हुई है कंपनी के जो 9 अस्पताल और 90 क्लीनिक और 206 रिटेल फार्मा फार्मेसी शामिल है।
निवेशकों को 110 रुपये से 120 रुपये का बंपर डिविडेंड
15 जनवरी 2024 को मार्केट बंद होने के बाद अस्पताल क्षेत्र में काम करने वाली Aster DM HealthCare Share कंपनी निवेशकों को 110 रुपये से 120 रुपये का बंपर डिविडेंड देने जा रही है, क्योंकि कंपनी की सहायक कंपनी DM हेल्थ एफजेडसी अपनी हिस्सेदारी है, वह जीसीसी होल्डिंग लिमिटेड को बेचने जा रही है जिसके तहत मिलने वाली राशि शेयर धारकों को डिविडेंड के स्वरूप में कंपनी देने जा रही है।
70 से 80% का निवेशक को डिविडेंड के स्वरूप
कंपनी ने अपने 15 जनवरी के लेटर में कहा है कि कंपनी अपने जो सहायक कंपनी एफिनिटी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के बीच में जो बेचने की डील होने जा रही है यह एक अरब डॉलर की है और उसमें से मिलने वाला जो पेमेंट है वह 70 से 80% का निवेशक को डिविडेंड के स्वरूप में कंपनी इस्तेमाल करने वाली है, लेकिन इसका अंतिम फैसला तभी तय करने वाली है।
साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को 81.3% के रिटर्न
Aster DM HealthCare Share जो वर्तमान में यह स्टॉक ₹400 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल ₹430 का है तो 52 वीक लो लेवल 201 रुपए का वर्तमान में दर्ज है, साल 2023 में स्टॉक में निवेशकों को 81.3% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, जनवरी 2023 में यह स्टॉक 223 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और उसके बाद दिसंबर के अंत में स्टॉक में ₹400 के अपने आंकड़े को पार भी कर चुका थ,इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 30% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
मार्केट कैप 19,990 करोड़ का
कंपनी का कुल मार्केट कैप 19,990 करोड़ का है, तो Aster DM HealthCare Share कंपनी के ऊपर 339 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 41.88% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 31 करोड़ की फ्री कैश भी अवेलेबल है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 37.37% के दर्ज है, तो कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ 92% का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा