डायमंड और ज्वेलरी का बिजनेस करने वाली कंपनी Vaibhav Global Share ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है, साल 2023 में इस स्टॉक ने चार बार डिविडेंड दिया था और साथ में भारत के सुपर निवषेक विजय केडिया जी का भी निवेश है।
Vaibhav Global Ltd
Vaibhav Global Share का कामकाज
साल 2013 में कंपनी का नाम बदलकर वैभव ग्लोबल लिमिटेड कर दिया गया लेकिन इससे पहले कंपनी की शुरुआत 1989 में वैभव जेम्स लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत की गई थी, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी डायमंड और कलर स्टोन का मैन्युफैक्चर करती है कंपनी के बिजनेस का विस्तार यूके, यूएसए तक किया है, तो कंपनी के वर्तमान के मुख्य प्रोडक्ट की बात करें तो उसमें डायमंड, ज्वेलरी, जेमस्टोन और चैन मैन्युफैक्चरर और सप्लाई करने का कंपनी काम करती है कंपनी का मार्केटिंग टेलीविजन के साथ शॉपिंग वेबसाइट के माध्यम से भी करती है।
विजय केडिया निवेश की जानकारी
Vaibhav Global Share में दिसंबर 2022 में 1.95% की हिस्सेदारी खरीदी थी, उसके बाद उन्होंने सितंबर 2023 में अपने हिस्सेदारी को 3% के बढ़कर 1.98% कर दी गई है फिर उसके बाद दिसंबर 2023 में फिर उन्होंने हिस्सेदारी बढ़ाते हुए 2.01% की हिस्सेदारी की है और इसकी वर्तमान की वैल्यू 144.91 करोड़ की है।
2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 के स्टॉक के प्रदर्शन के बात करें तो इस स्टॉक ने चार बार डिविडेंड साल 2023 में दिया था और प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टॉक ने साल 2023 में 43% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, साल जनवरी 2023 में यह स्टॉक 268 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद दिसंबर के अंत समय में यह स्टॉक 450 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा था, तो इस कारण इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 25% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.24%
कंपनी का कुल मार्केट कैप आपको 7,231.99 करोड़ का है, तो Vaibhav Global Share कंपनी के ऊपर 107.53 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 57.24% की दर्ज है,तो कंपनी के पास 50 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.39% का वर्तमान में दर्ज है।
रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी 2024 की ही रखी गई है
Vaibhav Global Share ने साल 2023 में स्टॉक में चार बार डिविडेंड दिया था, तो फरवरी 2023 में स्टॉक ने 1.50 रुपए का डिविडेंड दिया था, फिर जून 2023 में 1.50 रुपए का डिविडेंड, अगस्त 2023 में 1.50 रुपए का,फिर नवंबर 2023 में 1.50 रुपए का डिविडेंड इस स्टॉक ने दिया था और अब साल 2024 के लिए भी कंपनी ने डिवीडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 8 फरवरी 2024 की रखी गई है और रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी 2024 की ही रखी गई है, मिलने वाली डिविडेंड राशि का कंपनी ने अभी तक घोषणा नहीं की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा