विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी,1 साल में दिया 100% रिटर्न,Heritage Foods Share news hindi।

कंज्यूमर फूड विभाग में काम करने वाली Heritage Foods Share कंपनी में विजय केड़िया जी ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है, पर यह कंपनी में पिछले एक साल में 100% के अच्छे रिटर्न भी दिए हैं और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 34.11% का है जो काफी अच्छा है।

कंपनी वर्तमान में डेयरी प्रोडक्ट और रिन्यूएबल एनर्जी पर काम करती है लेकिन Heritage Foods Share कंपनी की शुरुआत 1992 में मिस्टर नारा चंद्रबाबू नायडू ने इसकी शुरुआत की थी, कंपनी के डेरी प्रोडक्ट में मिल्क,बटरर्मिल्क, आइसक्रीम, लस्सी, पनीर, स्वीट्स, बटर जैसे प्रोडक्ट शामिल है।

Heritage Foods Share news hindi

तो कंपनी अपने प्रोडक्ट जो आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उड़ीसा, हरियाणा, राजस्थान,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में बिक्री करती है।

Heritage Foods Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 4% के रिटर्न तो पिछले 3 साल में 24% के रिटर्न तो पिछले 1 साल में 100% के रिटर्न दिए हैं तो साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 34.11% का है, जो काफी अच्छा है।

कंपनी के अगर हम आर्थिक स्थिति के बात करें तो Heritage Foods Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,918.90 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 126.83 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 41.3% की दर्ज है,तो 19.15 करोड़ की फ्री कैश कंपनी के पास मौजूद भी है।

विजय केडिया जो भारतीय शेयर मार्केट के एक सफल निवशेक है, उनकी टोटल नेटवर्थ 1301.84 करोड़ की वर्तमान में दर्ज है,वर्तमान में 13 एक्टिव स्टॉक है उनमें से Heritage Foods Share में मार्च 2023 के अनुसार 1.20% की हिस्सेदारी थी जिसे आप पूरी तरह से बेच दी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर

3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड

डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड

वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group