Goodluck India Share ने जारी किया साल 2024 का दूसरा डिविडेंड,पिछले 1 साल रिटर्न 131%।

स्टील और आयरन प्रोडक्ट सेक्टर का कामकाज करने वाली Goodluck India Share कंपनी ने अपने निवशको को साल 2024 का दूसरा डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस स्टॉक में पिछले एक साल में निवेशकों को 131.5% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

गुड लक स्टील ट्यूब कंपनी के नाम से इसकी शुरुआत 1986 में हुई है, यह कंपनी भारत और अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए ब्लैक स्टील पाइप,galvannize pipes, ट्यूब्स,कोल्ड रोल्टेड स्टील,Galvanized sheets का निर्माण करती है।

goodluck india share dividend

कंपनी के वित्तीय स्थिति में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.45% की दर्ज है, तो Goodluck India Share कंपनी के ऊपर 597.62 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 11.75 करोड़ का फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 3,090.49 करोड़ का है।

Goodluck India Share कंपनी के पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 23.37% का तो प्रॉफिट ग्रोथ 36.89% का दर्ज है तो साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में 138% के सीएजीआर अच्छे रिटर्न भी दिए हैं।

पिछले साल 2023 के पूरे साल में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहला डिविडेंड अप्रैल 2023 में 2 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद सितंबर 2023 में 2.50 रुपए का फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था।

2024 की बात करें तो Goodluck India Share कंपनी ने दूसरी बार डिविडेंड देने की घोषणा की है, पहला डिविडेंड फरवरी 2024 में कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 2 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 12 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 12 अप्रैल 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर

3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड

डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड

वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group