कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करने वाली की GE Power india Share को एक साथ दो बड़े आर्डर प्राप्त हुए हैं और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 210% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
ALSTOM India limited नाम से इस कंपनी की शुरुआत हुई थी, यह कंपनी गैस पावर, स्टीम पावर,न्यूक्लियर पावर, हाइब्रिड पावर, इंडस्टरीज एप्लीकेशंस पर भी काम करती है और साथ में कंपनी एयर क्वालिटी कंट्रोल सिस्टम और गैस पावर सिस्टम पर भी काम करती हुई है नजर आती है।
कंपनी को इससे पहले 11 मार्च 2024 को वेस्ट बंगाल से 9.50 करोड़ का आर्डर वेस्ट बेंगल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत पाया गया था और इस आर्डर को 55 दिनों में कंपनी को पूरा भी करना है।
कंपनी की वित्तीय स्थिति देखे थे कंपनी के ऊपर 291.55 करोड़ का कर्ज है, तो GE Power india Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 68.58% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 222.15 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है कंपनी का कुल मार्केट कैप 2231.95 करोड़ का है।
GE Power india Share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुए हैं उसमें पहले आर्डर 491 करोड़ का दूसरा आर्डर 284 करोड़ का है यह आर्डर कंपनी को जय प्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड के तहत पाया गया है और यह आर्डर D And E सप्लाई और TFA का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड