फाइनेंस विभाग में काम करने वाली 360 One Share कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को चार बार डिविडेंड भी दिया था और अब कंपनी ने तीसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर पेश किए हैं, जिसके तहत भविष्य में स्टॉक में ग्रोथ के असर अधिक नजर आ रहे हैं।
360 One Wam Ltd
360 One Share कंपनी का कामकाज
कंपनी भारत की वेल्थ मैनेजमेंट करने वाली कंपनी है, साल 2022 का इसका बेस्ट वेल्थ मैनेजमेंट का अवार्ड भी दिया गया है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी अपनी 361 प्लस प्रोडक्ट के साथ इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट फैमिली ऑफिस सॉल्यूशन, इस्टेट प्लैनिंग और लैंडिंग सॉल्यूशन पर कंपनी अधिकतर काम करती है,कंपनी का ऑफिस परेल मुंबई में स्थित हैं।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
360 One Share ने साल 2023 की बात करें तो इस स्टॉक ने 32% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं साल 2023 में कंपनी ने 395 रुपए का 52 वीक लो लेवल भी बनाया था और साथ में कंपनी ने 735 रुपए का 52 वीक हाई लेवल भी बनाया था, कंपनी ने पिछले 6 महीने में 23% की रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 20% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में साल 2023 में कंपनी ने चार बार डिविडेंड भी दिया है।
मार्केट कैप 23,049.58 करोड़
कंपनी का कुल मार्केट कैप 23,049.58 करोड़ का है, तो 360 One Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 17.77% की दर्ज है, तो कंपनी का वर्तमान का डिविडेंड यील्ड 5.36% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 25.94 का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 21.70% का दर्ज है।
तीसरे तिमाही के नतीजे भी बेहतर
कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किया वहां पर 360 One Share कंपनी को ऑपरेटिंग रेवेन्यू 74.40 करोड़ का हुआ है, तो उसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 143 करोड़ का हुआ है उसमें से 134 करोड़ की other इनकम से कमाई हुई है,अगर हम Dec 2022 में देखे तो वहा 39.22 करोड़ के opersting रिवेन्यू पर 105.92 करोड़ का नेट प्रॉफिट था।
जनवरी 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
साल 2023 के पूरे साल में 360 One Share कंपनी ने चार बार डिविडेंड दिया था, उसमें जनवरी 2023 में 17 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड, उसके बाद मई 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड, जुलाई 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड, नवंबर 2023 में 4 रुपए का डिविडेंड और अब साल 2024 के लिए कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और उसकी एक्स डेट 29 जनवरी 2024 की रखी गई है और साथ में उसकी रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी 2024 की है ,लेकिन कंपनी ने मिलने वाली डिविडेंड के राशि का अभी तक ऐलान नहीं किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-टाटा पावर से पेनी स्टॉक को 1,60,00,000 करोड़ का ऑर्डर
400 रुपए का स्टॉक का 120 रुपए का डिविडेंड
कर्ज मुक्त स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा
90 रुपए के नीचे नवरत्न स्टॉक को मिला 138.95 करोड़ का नया ऑर्डर