टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर में काम करने वाली Vodafone Idea Share कंपनी के मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है क्योंकि कंपनी ने 27 फरवरी फंड जुटने के लिए 45000 करोड़ के लिए बोर्ड मंजूरी तो मिल गई थी लेकिन यह खबर मार्केट को पसंद नही आ रही है।
45000 करोड़ के फंड जुटने के बोर्ड से मंजूरी
45000 करोड़ के फंड जुटने के बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस स्टॉक में काफी बड़ी गिरावट दर्ज हो चुकी है और साथ में CLSA और Nomura ब्रोकरेज फर्म में इस डाउन ट्रेड के टारगेट भी दिए हैं इस स्टॉक में एक दिन में भारी गिरावट दर्ज हुई है।
Vodafone Idea Share की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 68,881.95 करोड का है तो Vodafone Idea Share कंपनी के ऊपर 2,01,820.50 करोड़ का बड़ा कर्ज है, साथ में की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.36% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 771.60 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 0% का वर्तमान में दर्ज है।
दो ब्रोकरेज फर्म के गिरावट के टारगेट
वर्तमान में यह स्टॉक 14 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 18.40 रुपए के तो 52 वीक लो लेवल 5.70 रुपए का है,तो दो ब्रोकरेज फर्म इसे डाउन ट्रेड के टारगेट भी दिए हैं, क्योंकि Nomura ब्रोकरेज फर्म ने इसे डाउन ट्रेड करते हुए 6.5 रुपए का टारगेट दिया है, तो साथ में CLSA ने भी इसे डाउन साइड का टारगेट देते हुए 5 रुपए का टारगेट दिए है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
टाटा पावर कंपनी से मिला इस कंपनी को 6,75,00,000 का ऑर्डर
रिन्यूएबल एनर्जी का 84,30,00,00,000 का ऑर्डर