टेलीकम्युनिकेशन और सर्विस प्रोवाइडर के क्षेत्र में काम करने वाली Vodafone Idea Share के बोर्ड मीटिंग में पैसे जुटाने की योजना पर मंजूरी मिल गई है तो साथ कंपनी ने पिछले 1 साल में 111% रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं और साथ में पिछले 3 महिने में 22% की गिरावट भी दर्ज की है।
कंपनी के वर्तमान की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं तो Vodafone Idea Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 66,659.36 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 2,01,820.50 करोड़ का भारी कर्ज है, तो साथ में कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 48.91% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 771.60 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है।
पिछले 5 साल में 4% की गिरावट, तो पिछले 3 साल में 12% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 111% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 20% रिटर्न दी है, पर पिछले 3 महीने में Vodafone Idea Share कंपनी ने 22% की गिरावट भी दर्ज की है।
Vodafone Idea Share ने शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि कंपनी में 6 अप्रैल 2024 के हुए बोर्ड मीटिंग में प्रमोटर आदित्य बिरला ग्रुप से 2,075 करोड रुपए जुटाने पर समंती हो चुकी है इसके जिसके तहत आदित्य बिरला ग्रुप की यूनिट ओरियाना इन्वेस्टमेंट पी टी ई इंडिया लिमिटेड की तरफ से 14.87 रुपए के प्रति शेयर पर 1,39.5 करोड़ की इक्विटी शेयर जारी करने के लिए अब मंजूरी मिल गई है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड