Vikas lifecare share जो पेट्रोकेमिकल्स निर्माण के सेक्टर में काम करने वाली कंपनी ने अपने भविष्य को बिजनेस के विस्तार के लेकर सबसे बड़ी अपडेट दी गई है, वर्तमान में यह शेयर स्टॉक बाजार में 5 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और पिछले 6 महीने में कंपनी में 66% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं, कंपनी का कुल मार्केट कैप आप वर्तमान में 815.02 करोड़ का है।
Vikas Lifecare share company details
विकास मल्टी क्रॉप लिमिटेड नाम से इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकल करने के साथ पॉलीमर कंपाउंड मैन्युफैक्चर का कंपनी काम करती है कंपनी का अगर हम निर्माण क्षेत्र की बात करें तो राजस्थान अलवर में कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट है तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 815.02 करोड़ का
कंपनी के वर्तमान के प्रमोटर्स के होल्डिंग 11.4% की दर्ज है, तो Vikas lifecare share कंपनी के ऊपर 15.50 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी के पास 9.13 करोड़ की फ्री कैश अवेलेबल भी है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 815.02 करोड़ का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 56.87% के दर्ज है।
पिछले 6 महिने 66% रिटर्न
साल 2023 की बात करें तो जून 2023 में यह स्टॉक 2.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा था उसके बाद अच्छी खासी रैली करते हुए यह स्टॉक 7 रुपए पर भी ट्रेड करने लगा था, उसके बाद यह सितंबर 2023 से एक ही रेंज में ट्रेड कर रहा है जिसका कारण पिछले 1 साल में इस कंपनी ने 9% के रिटर्न, पिछले 6 महीने में 66% के रिटर्न दिए है।
बिजनेस के विस्तार के लेकर सबसे बड़ी अपडेट
Vikas lifecare share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार भविष्य में बिजनेस का विस्तार करने के लिए कंपनी ने राजस्थान के ही शाहजहांपुर के क्षेत्र में 1800 वर्ग मीटर की नई जमीन खरीद लिए है, इसके ऊपर कंपनी अपने कंपनी का विस्तार करने वाली है और उसकी जो असेंबली की लागत है,वह कंपनी को 23 करोड रुपए की लगने वाली है और पहले से ही राजस्थान के अलवर में कंपनी का मैन्युफैक्चरर प्लांट था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी