केबल बनाने वाली कंपनी को हरियाणा और पंजाब से मिले ऑर्डर

वायर और केबल का मैन्युफैक्चर करने वाली V- Marc India कंपनी को हरियाणा और पंजाब से दो आर्डर एक साथ प्राप्त हुए हैं, जिस कारण अब स्टॉक में थोड़ी बहुत हलचल ऑर्डर के आने से नजर आ सकती है, वैसे इस कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी स्टेबल और मजबूत है।

वी-मार्क इंडिया केबल और वायरस का मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी है, जिसके तहत यह कंपनी मल्टी स्टार्टड केबल, सीसीटीवी केबल्स,लाइन केबल, कोषिल केबल,टेलीफोन स्विच बोर्ड केवल, पावर केबल, फ्लैक्सिबल कंट्रोल केबल, कर फ्लाइट केबल,सोलर केबल जैसे उत्पादन कंपनी करती है।

कंपनी ने निवेशक को रिटर्न का प्रदर्शन देखे, तो V- Marc India कंपनी ने पिछले 5 साल में 30 परसेंट के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 73% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 162 परसेंट के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए है, लेकिन कंपनी का पिछले 3 साल का रेवेन्यू ग्रोथ 13% का ही है जो इतना अच्छा नहीं माना जाएगा।

v- marc india news hindi

V- Marc India कंपनी को अलग-अलग राज्यों से एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुए हैं उसमें पहले आर्डर कंपनी को 14.35 करोड़ का जो एचटी केबल का सप्लाई करने का आर्डर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तहत हरियाणा से आर्डर प्राप्त हुआ है और दूसरा आर्डर कंपनी को पंजाब से 9.96 करोड़ का आर्डर इमर्जड केबल का आर्डर पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के तहत पंजाब से ही आर्डर प्राप्त हुआ है।

कंपनी का वर्तमान का 52 वीक हाई लेवल 219.50 का है तो 52 वीक लो लेवल 63.50 रुपए का है, तो यह स्टॉक वर्तमान में 175 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और इसके V- Marc India कंपनी का कुल मार्केट कैप 396.02 करोड़ का है,तो कंपनी के ऊपर केवल 75.67 करोड़ का कर्ज, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 69.96% की दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..Tata Power Share के बिजनेस को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group