उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर, स्टॉक ने 52 week हाई को किया पार 

शेयर बाजार में इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग में काम करने वाली Vishnu Prakash Share  कंपनी को उत्तराखंड से एक साथ दो बड़े-बड़े आर्डर मिले हैं, जिसके तहत इस शेयर ने अपने स्टॉक मार्केट के 50 वीक हाई लेवल को भी पार किया है और साथ में इस स्टॉक का कुल मार्केट कैप 3007 करोड़ का बन गया है।

Vishnu Prakash R Punglia Ltd

Vishnu Prakash Share कंपनी का कामकाज

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 14 अगस्त 1986 में हुई है कंपनी का रजिस्टर ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है, तो कंपनी वर्तमान में ISO 9001:2015 से प्रमाणित है,कंपनी का मुख्य कामकाज इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट में डिजाइनिंग और कंस्ट्रक्शन का कंपनी काम करती है, तो उसमें कंपनी के अलग-अलग बिजनेस क्षेत्र में काम करती है ,तो उसमें कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट, रोड प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है कंपनी को ऑर्डर अधिकतर गवर्नमेंट सरकार से ही प्राप्त होते हैं।

Two consecutive big orders to Vishnu Prakash Share

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.81% की दर्ज

स्टॉक मार्केट में इस स्टॉक की वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी मानी जा सकती है क्योंकि Vishnu Prakash Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 3007.04 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 250.37 करोड़ का कर्ज है और साथ में कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.81% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 69.95 करोड़ की राशि फ्री में पड़ी हुई है,कंपनी के सेल्स ग्रोथ 48.73% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 102.12% के दर्ज है।

कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 92% का

कंपनी के अगर हम पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ और रेवेन्यू ग्रोथ देखें तो Vishnu Prakash Share कंपनी ने पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ 92% का, तो रेवेन्यू ग्रोथ पिछले 3 साल का 46% का दर्ज है, जो काफी अच्छा माना जाएगा,और साथ में कंपनी ने पिछले तीन महीने में 27% के रिटर्न तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 49% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

एक साथ मिले दी बड़े ऑर्डर

Vishnu Prakash Share कंपनी को उत्तराखंड राज्य से एक साथ दो आर्डर प्राप्त हुए हैं उसमें से पहले आर्डर 525 करोड़ का और दूसरा आर्डर 373 करोड़ का आर्डर है जो कंपनी को आर्डर मिलाहै, वह आर्डर उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के तहत वाटर सप्लाई सिस्टम और डेवलपमेंट के तहत यह आर्डर प्राप्त हुआ है यह शेयर स्टॉक बाजार में 241 रुपए पर  ट्रेड कर रहा है जो इसका 52 वीक हाई लेवल भी बन चुका है, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 144 रुपए का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ] hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

1 thought on “उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर, स्टॉक ने 52 week हाई को किया पार ”

Leave a Comment

Join WhatsApp Group