Trident Share का Q4 में कुल आय में बढ़त,अब डिविडेंड की घोषणा।

कपड़े संबंधित का बिजनेस करने वाली Trident Share कंपनी ने अपने चौथे तिमाही के रिजल्ट पेश किए हैं और साथ में शेयर धारक को डिविडेंड देने के भी घोषणा कर दी गई है।

कंपनी में अपने तिमाही में कुल नेट सेल्स 1679.03 करोड़ के पेश किए हैं, जो पिछले साल मार्च 2023 में 1562.83 करोड़ के थे, मतलब कंपनी के नेट सेल्स में बढ़त हासिल की है, लेकिन गौर करने वाली बात है कि कंपनी को मुनाफा 19.64 करोड़ का ही हुआ है,जो पिछले साल 116.40 करोड़ का था।

trident share dividend 2024

ट्राइडेंट कंपनी की शुरुआत अप्रैल 1990 में हुई है शुरू में इसका नाम अभिषेक इंडस्ट्रीज लिमिटेड रख दिया गया था और यह कंपनी टॉवल मैन्युफैक्चरर करने वाली विश्व की एक नंबर की कंपनी है, साथ में यह कंपनी पेपर मैन्युफैक्चरर में भारत की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है।

Trident Share कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1374.11 करोड़ का कर्ज है, साथ में कंपनी के पास 351.64 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.19% की दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 20,475.55 करोड़ का है।

कंपनी निवेशक को हर साल एक बार ही डिविडेंड देती आई है, साल 2023 में जून महीने में 0.36 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब Trident Share कंपनी में 0.36 रुपए प्रति शेयर कई डिविडेंड दिया है उसकी एक्स डेट 28 मई 2024 के रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 28 मई 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Titan Intech Share का 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,पिछले 6 महिने 70% रिटर्न

Leave a Comment

Join WhatsApp Group