फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में काम करने वाली Torrent Pharma Share कंपनी ने निवेशकों को 1 स्टॉक पर 22 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 75% के रिटर्न भी निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Torrent Pharmaceuticals Ltd
Torrent Pharma Share कंपनी का कामकाज
Torrent Pharmaceuticals limited यह कंपनी torrent ग्रुप की फार्मा सेक्टर की एक लीडिंग कंपनी है, कंपनी के अगर हम बिजनेस की बात करें तो कंपनी therapeutic सेगमेंट में कार्डियोवैस्कुलर, सेंट्रल नर्वस सिस्टम,gastro intestinal,वुमेन हेल्थ केयर पर कंपनी काम करती है, कंपनी के पास वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरर फैसिलिटी के होने के साथ एडवांस आरडी सेंटर भी कंपनी के पास है और कंपनी से डोमेस्टिक स्तर पर नेटवर्क अच्छा है और साथ में कंपनी में अंतर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा खासा विस्तार भी किया है कंपनी के मैन्युफैक्चर प्लांट दहेज,baddi, सिक्किम,vizag जैसे क्षेत्र में स्थापित है।
कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.25% की दर्ज
कंपनी का कुल मार्केट कैप 89.936.80 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.25% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 4,565.56 करोड़ का कर्ज है, साथ में Torrent Pharma Share कंपनी के पास 147.61 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 16.443% का,तो ROCE 18.10% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
Torrent Pharma Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 24% रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 26% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 75% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी ने 33% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
तीसरी तिमाही के नतीजे में सुधार
कंपनी तीसरी तिमाही के नतीजे में 2,123 करोड़ के नेट सेल्स पर 297 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 में देखे तो वहां पर Torrent Pharma Share कंपनी ने 1,914 करोड़ के नेट सेल्स पर 234 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान के नतीजे सालाना तौर पर कंपनी ने बढ़त हासिल की है।
कंपनी का 1 स्टॉक पर 22 रुपए का डिविडेंड
Torrent Pharma Share कंपनी ने वर्तमान में निवेशकों को 22 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 12 फरवरी 2024 के रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट भी 12 फरवरी 2024 की है,कंपनी ने इससे पहले इस साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 14 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जून 2023 में कंपनी ने 8 रुपए डिविडेंड दिया था।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को मिला 547 करोड़ का नया ऑर्डर
cochin shipyard share के एकसाथ 3 नए अपडेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।