टाटा समूह की पावर जेनरेशन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी tata Power Share में अधिग्रहण को लेकर सबसे बड़ी अपडेट निकाल कर आई है, जिस कारण अब स्टॉक में आपको कमाल की तेजी दर्ज हो सकती है, साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 65% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेते हैं,तो tata Power Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,32,478.78 करोड़ का है और कंपनी के ऊपर वर्तमान में 21,865.48 करोड़ का कर्ज है,तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 46.86% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 295.92 करोड़ का फ्री कैश फ्लो भी उपलब्ध है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.48% का वर्तमान में दर्ज है।
कंपनी का प्रॉफिट ग्रोथ पिछले 3 साल का 80.21% का दर्ज है जो काफी अच्छा है और साथ में tata Power Share कंपनी में पिछले 1 साल में 111.9% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 65% के अच्छे रिटर्न दिए हैं।
tata Power Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि टाटा पावर शेयर कंपनी ने जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड कंपनी के 100% की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है और यह अधिग्रहण की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2024 को पूरी की गई है, जिस कारण अब इस स्टॉक में आपको कमाल की तेजी दर्ज हो सकती है अधिग्रहण में लगने वाली लागत 3.86 करोड़ की है।
कंपनी को 18 दिसंबर 1919 में दोराबजी टाटा ने इसकी शुरुआत की थी कंपनी का वर्तमान में हेडक्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है, तो यह भारत की बिजली निर्माण के साथ उसका डिस्ट्रीब्यूशन करने में एक दिग्गज कंपनी है कंपनी वर्तमान में भारत में 35 जगह पर काम करती है, तो वहां पर कंपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जेनरेशन का भी काम करते हुए साथ में कंपनी एक्सप्लोरेशन प्रोडक्शन के साथ सोलर मॉडल और EV चार्जिंग सॉल्यूशन पर भी काम करती है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
25 रुपए के फार्मा कंपनी को मिले एक साथ दो प्रॉडक्ट आर्डर
3 महीने में 50% का रिटर्न,अब मिला 1825 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
गाड़ियों का पार्ट बनाने वाली कंपनी का 5.15 रुपए का डिविडेंड
डिफेंस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी का 8.85 रुपए का डिविडेंड
वेल्डिंग इक्विपमेंट कंपनी का हर स्टॉक पर 24 रुपए का डिविडेंड