Tata Motors Share कंपनी को मिला असाम सरकार से नए बस का ऑर्डर,दिसंबर 2023 में डोमेस्टिक व्हीकल बिक्री में 4% की ग्रोथ

वाहन निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली भारत की टाटा समूह की प्रमुख Tata motors share कंपनी को आसाम सरकार के तहत नए बस निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस स्टॉक में शेयर बाजार में साल 2023 में कमाल की ग्रोथ भी हासिल की है, यह इलेक्ट्रिक व्हीकल में विश्व भर में एक दिग्गज कंपनी के तौर पर उभर कर आई है।

tata motors share news in hindi

Tata Motors Ltd

Tata motors share कंपनी की जानकारी

टाटा मोटर्स कंपनी भारत की वाहन निर्माण में एक प्रमुख और लीडिंग कंपनी मानी जाती है,वर्तमान में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल ,ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लगने वाले पार्ट का भी कंपनी निर्माण करती है, कंपनी के शुरुआत मूल रूप से जमशेदजी टाटा ने 1868 में इसकी शुरुआत की थी,टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी उपलब्धि यह हुई है, कि कंपनी ने अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक लाख उपर कारों की बिक्री करने में कामयाब हुई है।

स्टॉक के लिए साल 2023 रहा है खास

साल 2023 जो Tata motors share के लिए खास है, क्योंकि जनवरी 2023 में यह स्टॉक 381 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और साल के अंत समय में दिसंबर में यह से 804 रुपए के अपने 52 वीक और लाइफटाइम हाई को भी प्राप्त किया है, इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 100% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 26% के रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 60% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 35% की शानदार रिटर्न इस स्टॉक ने निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

दिसंबर 2023 में डोमेस्टिक व्हीकल बिक्री में 4% की ग्रोथ

Tata motors share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर 2023 के महीने में कंपनी ने डोमेस्टिक व्हीकल में 7138 यूनिट की सेल की है जिसमें सालाना तोर ऊपर देख तो 4% की ग्रोथ कंपनी ने हासिल की है क्योंकि पिछले साल दिसंबर 2022 में कंपनी में 72997 करोड़ के यूनिट बेच थे।

असाम सरकार से नए बस का ऑर्डर

कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 778 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक लो लेवल 381 रुपए का तो 52 वीक हाई लेवल 804 रुपए का दर्ज है, Tata motors share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को असम सरकार के तरफ से असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की तरफ से गुवाहाटी के क्षेत्र में 100 इलेक्ट्रिक बस का सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर

Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030

 PNB share price Target 2024,2025,2026,2030

नए सालों में मुकुल अग्रवाल निवेशक कंपनी के 1 स्टॉक के बदले 3 बोनस शेयर की घोषणा

SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group