Suzlon Energy Share का चौथी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली Suzlon Energy Share कंपनी ने अपने चौथी तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया और साथ में पिछले हफ्ते में इस कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ था जिस कारण इस स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्ज हुई थी लेकिन चौथे तिमाही रिजल्ट के बाद थोड़ी बहुत गिरावट स्टॉक में नजर आई है।

suzlon energy share q 4 results

कंपनी को 22 मई 2024 को शेयर मार्केट को यह जानकारी दी थी, कि Suzlon Energy Share कंपनी को 402 मेगावाट का आर्डर जूनिपर ग्रीन एनर्जी कंपनी की तरफ से प्राप्त हुआ था, यह आर्डर विंड एनर्जी प्रोजेक्ट डेवलप करने का ही ऑर्डर था उसके बाद इस स्टॉक में कमाल की तेजी दर्ज होते हुए अपर सर्किट भी लगे थे।

ऑर्डर मिलने से पहले यह स्टॉक 42 से लेकर 44 रुपए पर ट्रेड कर रहा था लेकिन ऑर्डर के बाद में इसमें तूफानी तेजी दर्ज होती हुई 48.30 रुपए तक स्टॉक ने तेजी दर्ज की थी।

कंपनी ने चौथे तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि Suzlon Energy Share कंपनी में 1428.61 करोड़ के नेट सेल्स पर कंपनी ने 74.49 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले साल सालाना तौर पर मार्च 2023 में देखे तो वहां पर कंपनी में 1011 करोड़ के नेट सेल्स पर 59.27 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

सुनील सिंघानिया निवेशक कंपनी को महाराष्ट्र से 4,142 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

आशीष कचोलिया निवेशक कंपनी को विदेश से मिला 505 करोड़ का ऑर्डर

Leave a Comment

Join WhatsApp Group