दिसंबर के अंत में मिले बड़े ऑर्डर suzlon energy share ने पकड़ी रफ्तार, ब्रोकरेज फ्रर्म के 2024 के लिए टारगेट

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली Suzlon energy share कंपनी को 2023 के दिसंबर के अंत में मिले ऑर्डर के कारण स्टॉक में अच्छी रफ्तार पकड़ी है और साथ में ब्रोकरेज फर्म की तरफ से 2024 के लिए क्या टारगेट हो सकते हैं इसका भी अनुमान दिया है, जिसके अंतर्गत यह स्टॉक वर्तमान में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

Suzlon energy share के लिए 2023 साल खास

विंड टरबाइन निर्माण क्षेत्र की कंपनी suzlon energy share साल 2023 अच्छा माना जाएगा क्योंकि कंपनी को ऑर्डर भी अच्छे मिले हैं और साथ में कंपनी अपने बैलेंस शीट में भी सुधार किया है निवेशकों को इस साल कंपनी ने 261% के शानदार रिटर्न भी दिए हैं।

suzlon energy share price target 2024

महिंद्रा से मिला बड़ा ऑर्डर

Suzlon energy share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को 2023 में तो लगातार ऑर्डर मिले है, लेकिन साल के अंत में कंपनी को महिंद्रा सस्टन प्राइवेट लिमिटेड से 100.8 मेगावाट का आर्डर मिला है और यह आर्डर 48 पवन टरबाइन का सप्लाई इसमें शामिल है यह परियोजना महाराष्ट्र में स्थापित किया जाएगी जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र में औद्योगिक क्षेत्र के जो कस्टमर है उनके लिए बिजली की सप्लाई की जाएगी।

पिछले 1 साल में 261% की रिटर्न

साल 2023 में अच्छा रहा है क्योंकि ऐसे में पिछले 1 साल में 261% की रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 141% रिटर्न,तो पिछले तीन महीने में कंपनी ने 43% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, लेकिन कंपनी ने दिसंबर महीने में 5% की गिरावट भी इस स्टॉक में दी थी लेकिन कंपनी के अंत में मिले ऑर्डर के कारण कंपनी अब आखिर में तेजी पकड़ने को मिली है।

Suzlon energy share कंपनी साल 2023 में 52 वीक हाई 44 का बनाया था लेकिन दिसंबर महीने में कंपनी ने 35.65 रुपए का लो लेवल बनाया था लेकिन अब स्टॉक ने अच्छी तेजी पढ़ते हुए स्टॉक अब 38 के पार हो चुका है।

100 रुपये तक जाएगा भाव

सीएनबीसी एक्सपर्ट प्रकाश गाबा Suzlon energy share को लेकर बुलिष होते हुए ₹100 का जो भाव है वह आने वाले दिनों में यह स्टॉक स्थापित कर सकता है लेकिन ₹100 तक जाने में कंपनी को समय लग सकता है इसलिए निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी गई है।

suzlon energy share price target 2024

विंड टरबाइन निर्माण, मेंटेनेंस और इंफ्रा करने में भारत की प्रमुख Suzlon energy share कंपनी है, जिसका स्टॉक मार्केट में कुल मार्केट कैप 52,136 करोड़ का है तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 13.29 % की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 2332 करोड़ का कर्ज है जिसे कंपनी अगर 2024 में कम करने में कामयाब होती है तो 2024 में इसका पहला टारगेट आपको 50 रुपए और दूसरा टारगेट 65 रुपए तक जा सकता है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर

Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030

Leave a Comment

Join WhatsApp Group